अमित पाटले की रिपोर्ट नवागढ़ । ममता मेमोरियल सोशल वेलफेयर क्लब नवागढ़ के तत्वाधान में अंडर फिप्टिन ओपन कबड्डी चैम्पियनशिप बालक वर्ग का आयोजन हुआ।उक्त आयोजन के मुख्य अतिथि विकाश धर दीवान ने कहा की ऐसा आयोजन प्रतिवर्ष होना चाहिए इससे छुपी हुई प्रतिभा को खोजकर उन्हे अच्छे प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराकर उन्हे तरासने की जरूरत है क्यूंकि नवागढ़ व क्षेत्र के माटी ने हमारे नवागढ़ व क्षेत्र को बहुत प्रतिभावान लोगों को जन्म दिया है हर क्षेत्र में,बस प्रतिभावान बच्चों को खोजकर सहीं दिशा और सहीं मंच दिया जाय तो आज भी नवागढ़ व क्षेत्र का नाम खेल जगत में फिर से अपना परचम लहरायेगा, क्यूंकि एक समय था नवागढ़ को खेल का गढ़ कहा जाता था उस समय नवागढ़ खेल व अन्य रचनात्मक चीजों में अग्रणी भूमिका निभा चुका है, मुझे पुरा भरोसा है आप नन्हे मुन्ने बच्चे फिर से नवागढ़ का नाम रोशन करेंगे,आज का ये आयोजन से मै काफी प्रभावित हुआ हुँ ईस आयोजन को निरंतर जारी रखने के लिए मै तन,मन व धन से सदा सहयोग करूंगा,श्री दीवान ने बच्चों को ट्रॉफी के साथ साथ नगदी रकम का इनाम भी दिए।
ममता क्लब के अध्यक्ष शाहिद खान ने कहा की हमारे क्लब को आप बड़ों का आशीर्वाद व स्नेह एवं मार्गदर्शन सदा मिलता रहे,आने वाले चार- पांच साल में नवागढ़ फिर से खेल जगत में अपना परचम लहराएगा।
आयोजन में ममता क्लब ‘बी’ प्रथम,ममता क्लब ‘ए’ द्वितीय,द गुरुकुल इंग्लिश मीडियम स्कुल तृतीय व स्वामी विवेकानंद स्कुल चतुर्थ स्थान प्राप्त किया।
उक्त आयोजन में मुख्यरूप से रुपेश यादव,गौरव ध्रुव,बलराम निषाद, दुर्गेश निषाद,दिल्ले निर्मलकर,हर्ष कट्टर ,परमेश्वर रजक, का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836