बिलासपुर // उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर के निर्देशानुसार अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेंद्र जायसवाल, उप पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन संदीप कुमार पटेल के मार्गदर्शन मे अवैध नशीले सामान के खरीदी बिक्री व परिवहन पर रोक लगाने एवं नशा के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है। थाना तारबाहर को सूचना मिला की मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने हेतु दो व्यक्ति आने वाले हैं सूचना पर टीम बना कर हमराह स्टाप के रवाना होकर पार्सल यार्ड के सामने घेराबंदी किया गया। दो व्यक्ति पार्सल यार्ड की ओर से आते दिखे जिसे रोककर पुछताछ करने पर अपना नाम अनुराग राव और रोहिणी पटेल जिला कटनी मध्यप्रदेश का होना बताये तथा केसिंगा ओरिसा से बिलासपुर घूमने आना बताए। मुखबिर की सूचना के अनुसार पुछताछ एवं बैग की तलाशी लेने पर 7 अलग अलग पैकेट मे भरा मादक पदार्थ गांजा 10 किलो कीमती 50000 रुपये का बरामद हुआ। आरोपियो का कृत्य अपराध धारा 20बी एन.डी.पी.एस एक्ट का पाये जाने से आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी तारबाहर मनोज नायक, SI मिलन सिंह, आरक्षक मुरली भार्गव, मनीष सिंह, प्रीतम मरावी, अविनाश प्रधान, अजय सिंह
आरपीएफ बिलासपुर से उप निरीक्षक कुलदीप कुमार सिंह तथा सहायक उपनिरीक्षक एस्सेल बघेल
का योगदान रहा