[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

कोटा क्षेत्र में धर्मांतरण के खिलाफ सभी महंत, ऋषि यों ने अलख जगाने का निश्चय किया,- डॉक्टर सुषमा सिंह।

कोटा क्षेत्र में धर्मांतरण के खिलाफ सभी महंत, ऋषि यों ने अलख जगाने का निश्चय किया,- डॉक्टर सुषमा ।

श्री रूद्र महायज्ञ एवं संगीतमय मानस गायन का भव्य आयोजन एवं समापन के शुभ अवसर पर सभी महंत,ऋषियों एवं ब्राह्मणों का बासाझाल चपोरा रतनपुर के पास कोटा में धर्मांतरण के विषय पर गहन चिंतन करते हुए अपने अपने स्तर पर अलख जगाने का डॉ सुषमा सिंह जी के साथ निर्णय किया गया, जैसा सर्वविदित है कि पिछले 8 सालों से डॉ सुषमा सिंह निरंतर कोटा क्षेत्र में निदान संस्था के माध्यम से आदिवासी ग्रामीण क्षेत्रों में सामाजिक कल्याणकारी कार्यों को कर रही है उसी के अंतर्गत धर्मांतरण के विषय पर भी वह पिछले 4 साल से सक्रिय रही हैं इसके अंतर्गत सभी को माथे पर तिलक लगाना, सनातन परंपरा को समझने एवं एकल विद्यालयों के माध्यम से सतत प्रयासरत रही हैं।।
सभी महंत महात्माओं एवं ब्रह्मणों को रूद्र महायज्ञ के समापन आयोजन पर भव्य भोज एवं भगवा वस्त्र‌,दक्षिणा के साथ विदाई दे डॉ सुषमा सिंह जी द्वारा पूर्णाहूति की गई ।।
कार्यक्रम में उपस्थित होने का सौभाग्य मिला डॉ एफ .एल साहू,श्री संदीप पाठक, श्री रितेश पांडेय एवम् भारी संख्या में सभी महर्षि महंत व ब्राह्मणों द्वारा आशीर्वाद प्राप्त कर कोटा क्षेत्र के आदिवासी व जंगल क्षेत्रों में चल रहे धर्मांतरण के विषय पर भी चर्चा की गई।।
,🚩13 जनवरी से 21जनवरी, सिद्ध बाबाआश्रम बासाझाल चपोरा,
🚩सानिध्य में महंत श्री पद्मिनीपुरी जी महाराज, श्री सिद्धिश्रम बासाझाल चपोरा,
🚩यज्ञ आचार्य राम निहोरा शास्त्री
🚩,महंत श्री श्री तारकेश्वर पुरी महाराज जी गिरजावन हनुमान मंदिर
,🚩शिव चैतन्य ब्रह्मचारी काका पहाड़ रतनपुर 🚩पितांबरी पूरी किशन रायगढ़ पहाड़िया भैरव मंदिर लोरमी रोड।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *