मेमर्स अग्रवाल स्ट्रक्चर एंड मिल्स ,, लोगो की जान के साथ कर रहा खिलवाड़?,,
हाथ पर हाथ रख कर क्यों बैठा है पर्यावरण विभाग ?,,
बिलासपुर / सिलपहरी स्थिति मेमर्स अग्रवाल स्ट्रक्चर एंड मिल्स प्रा, लि, इंडस्ट्री से निकल रहे डस्ट और धुएं की गुब्बार से आस पास के ग्रामीण त्रस्त है। वहीं बढ़ते प्रदूषण के कारण अन्नदाताओं मे भी मेमर्स अग्रवाल स्ट्रक्चर के खिलाफ भारी आक्रोश है। अभी हाल ही में क्षेत्रीय पर्यावरण अधिकारी ने मेमर्स अग्रवाल स्ट्रक्चर एंड मिल्स के खिलाफ कारवाई करते हुए सील कर दिया था। परन्तु मेमर्स अग्रवाल के मालिक अपनी ऊंची पहुंच और रासुखदारी के दम पर इंडस्ट्री को चालू करवा लिया और पर्यावरण अधिकारियो को झुकने पर मजबूर कर दिया।
जिला मुख्यालय बिलासपुर से चंद किलोमीटर की दूरी पर मेमार्स अग्रवाल स्ट्रक्चर इंडस्ट्री से निकलता काला धुआं का गुब्बार दूर से ही देखने को मिल जाएगा।
सिलपहरी इंडस्ट्रियल एरिया के आसमान में काला धुआं देखकर हर कोई हैरान रहता है। सड़क से आते-जाते लोगों ने भी वाहन धीमे कर पर्यावरण अधिकारियो की उदासीनता पर तंज कसते नजर आते है। प्रशासन की उदासीनता और बढ़ते प्रदूषण के कारण आसपास के किसानों की फसल चौपट हो रही है। खेत बंजर हो रहे है।
वैज्ञानिकों की मानें तो इस धुएं में बेशुमार मात्र में कार्बन मोनोआक्साइड, कार्बन डाई आक्साइड, व खतरनाक गैसों का उत्सर्जन होता है। वहीं प्रदूषण नियंत्रण को लेकर क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का दावा
खोखला साबित हो रहा है।
प्रदूषण फैला रही मेमर्स अग्रवाल स्ट्रक्चर एंड मिल्स प्रा.लि. सिलपहरी के खिलाफ कारवाई करने के लिए सदस्य सचिव पर्यावरण विभाग रायपुर और क्षेत्रीय पर्यावरण अधिकारी बिलासपुर से शिकायत किया गया है।
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836