एक तरफ छत्तीसगढ़ में कांग्रेस चला रही हाथ से हाथ जोड़ने की मुहिम दूसरी ओर तखतपुर विधायिका तोड़ रही हाथ- डॉ. उज्जवला कराडे।
बिलासपुर के तखतपुर में छात्र सम्मेलन के दौरान आज हुए बवाल को लेकर आम आदमी पार्टी की पूर्व नगर अध्यक्ष स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ उज्ज्वला कराडे ने तखतपुर विधायिका रश्मि सिंह पर जमकर निशाना साधा है। स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर उज्जवला कराडे ने तखतपुर में हुए कांग्रेस और एबीवीपी के विवाद पर तखतपुर विधायिका रश्मि सिंह को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि एक और कांग्रेस प्रदेश में सत्ता वापस पाने के लिए हाथ से हाथ जोड़ो अभियान चला रही है वहीं दूसरी ओर कॉन्ग्रेस के नेता खुलकर गुंडागर्दी करते नजर आ रहे हैं। कांग्रेस सरकार की डूबती नैया को देखकर विधायक और कांग्रेस कार्यकर्ता बौखला गए हैं और खुलकर विवाद करते नजर आ रहे हैं। तखतपुर विधायक को राजधर्म का पालन करते हुए अपने कार्यकर्ताओं को समझाना था लेकिन उन्होंने कार्यकर्ताओं को और उत्तेजित किया जिसके बाद युवाओं पर कांग्रेस के कार्यकर्ता बरस पड़े जिससे कई एबीवीपी के छात्र नेताओं और कार्यकर्ताओं को चोट पहुंची है। कांग्रेस की परंपरा दर्शाती है कि वह हाथ नहीं जोड़ते बल्कि एक-दूसरे का हाथ तोड़ते रहते हैं इससे पहले बिलासपुर विधायक और तत्कालीन ब्लॉक अध्यक्ष के बीच हुआ विवाद भी आपसी मतभेद और फूट का जीता जागता सबूत बना था। कांग्रेस रीती- नीति सदियों से इसी तरह की रही है कांग्रेसी कितने भी कोशिश कर ले लेकिन उनकी यह कार्यशैली हर मौके पर उभर कर सामने आ जाती है क्षेत्र का जनप्रतिनिधि होने के नाते रश्मि सिंह को सभी को लेकर चलना चाहिए लेकिन बिन बुलाए मेहमान की तरह मौके पर पहुंचकर अपनी खींज को लड़ाई के जरिए निकालने की कोशिश कर रही है। तखतपुर तो सिर्फ झांकी के रूप में सामने आया है अब पूरे प्रदेश में कांग्रेस ऐसी स्थिति में नजर आने वाली है।।
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836