धर्म और आस्था । संसार का सर्वश्रेष्ठ सत्कर्म श्रीमद्भागवत कथा।
*श्रद्धा, भक्ति और उत्साह से परिपूर्ण कलश यात्रा ।*
*श्रीमद्भागवत और जल कलश धारण कर निकाली गई शोभायात्रा ।⇓
न्यूज़ चांपा । श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ महोंत्सव का आयोजन 30 जनवरी ,2023 से दिनांक 06फरवरी 2023 तक नीम चौक सोनार पारा , चांपा में किया जा रहा हैं । गौरी मानस महिला मंडली, सोनार पारा ,चांपा के तत्वाधान में आयोजित प्रथम दिन जल कलशयात्रा में सैकड़ों श्रद्धालुओं और मातृशक्ति एक जैसे परिधान धारण कर भगवान श्री जगन्नाथ मठ मंदिर से विग्रह को लेकर नगर की जनता-जनार्दन को निमंत्रण देते हुए सोनार पारा,समलेश्वरी चौक, सदर बाजार होते हुए पावन कथा स्थल नीम चौक में पंच वेदी पूजन के पश्चात् जाकर विसर्जित हुई । सच्चिदानंद अखिल ब्राम्हांड नायक भगवान श्री कृष्ण चंद्र एवम् वृषभानु नंदिनी की परम करुणा एवं जगत नंदिनी मां समलेश्वरी देवी की असीम कृपा से श्रीमदभागवत कथा महोत्सव के श्रवण का पावन सुयोग परमपूज्य पंडित चंद्रशेखर महराज जी, परसदा ( बिल्हा ) के मुखारवृंद से हो रहा हैं ।
धार्मिक आस्था रखने वाले और वार्ड के निवासी शशिभूषण सोनी ने बताया कि नीम चौक चौराहें पर श्रीमदभागवत कथा, भजन कीर्तन और रात्रि में संतों का प्रवचन सुनने के लिए विशाल पंडाल बनाया गया हैं , जहां सैकड़ों की संख्या में श्रोता एक साथ बैठकर प्रवचन और सत्संग का लाभ अर्जित कर सकते हैं। सदर बाजार से नीम चौक के मार्ग स्थल तक बल्व और रंग-बिरंगे न झालरों से सुसज्जित किया गया हैं। दुनियां रोशनी से स्थल जगमगा रहा हैं। कलश यात्रा में देवाधिदेव महादेव, हनुमान जी,विष्णु महालक्ष्मी और बालक प्रहलाद की आकर्षण झांकियां दर्शनीय रही। दो-सौ से अधिक महिला श्रद्धालुओं ने सिर पर जल कलश लेकर गाजें-बाजें के साथ भजन कीर्तन करते हुए भव्य कलशयात्रा निकाली गई । कथा व्यास आचार्य जी ने प्रथम दिवस आचार्य पंडित चंद्रशेखर महराज जी ने श्रीमद्भागवत कथा का महात्त्म्य प्रसंग के महत्व को समझाते हुए कहा कि श्रीमद्भागवत की पावन कथा जगत का कर्ल्याण करने वाली हैं । इससे मनुष्य जीवन में प्रकाश आता हैं और अंधकार का सदा के लिए लोप हो जाता हैं। वे दिनांक 06 फरवरी , 2023 तक प्रतिदिन दोपहर दो बजें से सायंकाल 07 बजें के बीच भागवत कथा का रसपान करेंगें ।गौरी मानस महिला मंडली के राजकुमारी , बैसाखा , रोहणी देवी , महेश्वरी बाई, संतोषी, रमा देवी, सीता जी , राधा , मीनाक्षी ,रामप्यारी सोनी, शारदा पाण्डेय और मोहिनी पाण्डेय ने सरस कथाकार एवं कुशल कथा व्यास के रुप में आचार्य श्री महराज जी से श्रवण करने की अपील की हैं ।
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836