*तखतपुर विधायक की गुंडागर्दी के विरोध में अभाविप ने दिया राज्यपाल के नाम ज्ञापन*
गत 28 जनवरी को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तखतपुर में आयोजित जिला सम्मेलन में स्थानीय विधायक डॉ रश्मि सिंह की उपस्थिति में छात्रों से हुई मारपीट को लेकर आज एबीवीपी ने बिलासपुर. जिला कलेक्टर के माध्यम से राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।
ज्ञात हो की अभाविप अपने अमृत महोत्सव को लेकर आत्मनिर्भर छत्तीसगढ़, समर्थ छत्तीसगढ़ सशक्त भारत के नारे के साथ जिला सम्मेलनों का आयोजन कर रही है। ऐसा ही एक आयोजन 28 जनवरी को तखतपुर में प्रारंभ होने से पूर्व विधायक डॉ रश्मीसिंह अपने समर्थकों के साथ वहां पोहांच कर सामान्य छात्रों एवम कार्यकर्ताओं के साथ बदसलूकी कर मारपीट की। अभाविप के बिलासपुर विभाग संयोजक आयुष तिवारी ने बताया की इस प्रकार की घटना निंदनीय है और यह प्रदेश में युवाओं के बीच कांग्रेस की खोये हुए जनाधार से बौखलाई हुई कांग्रेस की युवा विरोधी मानसिकता को प्रदर्शित करती है। अभाविप ने राज्यपाल को सौंपे ज्ञापन में दोषियों के खिलाफ दंडनात्मक कार्यवाही की मांग की है। मुख्य रूप से बिलासपुर विभाग संयोजक आयुष तिवारी विभाग संगठन मंत्री यगदत्त वर्मा महानगर मंत्री हिमांशु कौशिक सह मंत्री अभिषेक जायसवाल जीतेन्द्र साहू प्रतीक्षा कनिष्क भूमिका एनीरोस वैष्णवी संस्कार आशीष विशाल भिषेक एवं सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836