बजट 2023 से मोदी सरकार ने आम आदमी का दिल जीत लिया है. वित्त मंत्री के पूरे बजट भाषण में हर किसी की नजरें इस बात पर गड़ी हुईं थीं कि Income tax को लेकर इस बार क्या होने वाला है. बजट के आखिरी में निर्मला सीतारमण ने घोषणा की और इस बार मिडिल क्लास को खुश कर दिया. वित्त मंत्री ने 7 लाख तक की कमाई पर कोई भी टैक्न न लगने का ऐलान किया जिसे सुनकर सभी झूम उठे. लेकिन इस ऐलान के साथ ही एक कंफ्यूजन भी लोगों के बीच फैल गया है और वो है अब आखिर टैक्स किस पर कितना लगेगा, कैसे टैक्स को कैलकुलेट किया जाए. तो आइए बिना देरी किए आपको बताते हैं टैक्स कैलकुलेट करने का आसान तरीका…
Income Tax Calculator आपको आयकर विभाग की वेबसाइट पर मिल जाएगा.
– सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट incometaxindia.gov.in पर जाएं.
– इसके बाद इम्पॉर्टेंट लिंक्स पर जाएं.
– Tax Tools के नीचे आपको Income Tax Calculator मिलेगा.
– इस लिंक पर क्लिक कर आप अपना टैक्स चेक कर सकते हैं.
– इसके अलावा आप डायरेक्ट ओपन करने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं- incometaxindia.gov.in/pages/tools/income-tax-calculator.aspx
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836