अयोध्या से जल व मिट्टी लाने संसदीय सचिव बंजारे के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल आज होगा रवान
नवागढ़। संसदीय सचिव एवं नवागढ़ विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे की घोषणा के अनुरूप नगर पंचायत नवागढ़ में भव्य सियाराम दरबार निर्माण का कार्य जल्द ही प्रारंभ होने वाली है। जिसको लेकर तैयारियां तेज हो गई है। इसी क्रम में सोमवार को विधानसभा के अंतर्गत आने वाले समस्त ग्राम पंचायतों के सरपंचों द्वारा अयोध्या की मिट्टी और सरयू नदी का जल लाने के लिये प्रतिनिधि मंडल अयोध्या के लिये रवाना होगा। अयोध्या जाने के लिए तैयारी पूरी कर ली गई। संसदीय सचिव एवं नवागढ़ विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल रवाना होगा। प्रतिनिधि मंडल द्वारा लाए गए जल और मिट्टी का ही पूजा पाठ कर सियाराम दरबार निर्माण के दिशा में काम आगे बढ़ेगा।
गौरतलब है कि नवागढ़ नगर में प्रतिवर्ष कुंवार नवरात्रि में रामलीला का आयोजन किया जाता है. जिसका समापन दशहरे के दिन होता है। तक़रीबन डेढ़ साल पहले संसदीय सचिव एवं नवागढ़ विधायक गुरूदयाल सिंह बंजारे ने नवागढ़ में अयोध्या की तर्ज पर 25 करोड़ की लागत से भव्य सियाराम दरबार निर्माण की घोषणा किए थे। जिसको अमलीजामा पहनाने के लिए सुगबुगाहट तेज हो गई है।
समिति कर रही है कार्य
बता दें कि नवागढ़ नगर में मंदिर निर्माण के लिए समिति का गठन किया गया है। जो चंदा इकट्ठा कर रही है। साथ ही स्थानीय विधायक व संसदीय सचिव की मदद सियाराम दरबार निर्माण की रुपरेखा व कार्ययोजना तय करने में जुटी है। वहीं मंदिर निर्माण की सूचना से क्षेत्रवासी बेहद उत्साहित है।
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836