बिलासपुर-हमारे धर्म ग्रंथों में अन्नदान को महत्वपूर्ण कहा गया है, अन्न दान से पहले जल दान ,प्यासे को पानी पिलाना, भूखे को भोजन कराना, वस्त्र दान, गोदान, उससे बड़ा कन्यादान, और सबसे बड़ा दान जीवन दान और शिक्षा दान है,जो व्यक्ति शिक्षित होगा वो जीवन में कभी किसी के असत्य बातों को स्वीकार नहींकरेगा,वह जागरूक होकर अपने-अपने परिवार समाज और राष्ट्र के विकास के लिए अग्रसर रहेगा, शिक्षा का आलोक व्यक्ति के बाहरी जीवन के साथ-साथ उसके अंतर्मन को भी प्रकाशित करता है,यह बातें बिलासपुर जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास् ने वार्ड क्रमांक 67 विद्यासागर नगर अंतर्गत छोटी कोनी में संचालित न्यू लिटिल प्रिंस विद्यालय के वार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए, इस अवसर पर श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास् ने यह कहा कि विद्यालय के विकास के लिए और अन्य कार्यों के लिए वे विद्यालय परिवार के कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करेंगे, इस अवसर पर विद्यालय के संचालक संदीप यादव, श्रीमती शारदा यादव, इमरान बैग,उमेश रजक, श्रीमती गायत्री यादव, शिव धुर्वे, संध्या मैडम, शालिनी मैडम,प्रतिभा मैडम, राधिका मैडम के द्वारा मुख्य अतिथि का साल श्रीफल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया, इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सहेतर सोनवानी, शिव सोनवानी, रामकुमार गेंदले, घनश्याम कुर्रे,राजेंद्र मंडावी, समद खान,महेंद्र पटेल, पार्थ कुमार दीपक यादव, शशि खांडे सहित विद्यालय परिवार के छात्र छात्र गण कोनी नगर के गणमान्य नागरिक सहित हजारों लोग उपस्थित थे, कार्यक्रम में प्रतिभावान बच्चों, सांस्कृतिक एवं खेलकूद कार्यक्रम में प्रथम आये बच्चों को मुख्य अतिथि श्री त्रिलोक श्रीवास् ने पुरस्कार वितरण किया, इस अवसर पर विद्यालय अध्ययनरत छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए,
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836