[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

फिजी देश में 12 वां विश्व हिंदी सम्मेलन आयोजित : भारतवर्ष के शासकीय प्रतिनिधिमण्डल में आचार्य अरुण दिवाकर नाथ वाजपेयी कुलपति, अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर होंगे सम्मिलित

 

यह न केवल अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर, अपितु पूरे छत्तीसगढ़ और पूरे विश्वविद्यालय समुदाय का और अर्थशास्त्रियों का सौभाग्य है कि दिनांक 15 से 17 फरवरी 2023 को फिजी देश में होने वाले 12वां विश्व हिंदी सम्मेलन में अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के कुलपति, आचार्य अरुण दिवाकर नाथ बाजपेयी का राष्ट्रीय प्रतिनिधि मंडल में मनोनयन हुआ है । वे दिनांक 13 फरवरी 2023 को नई दिल्ली से प्रतिनिधिमंडल के साथ में विशेष वायुयान से यात्रा करेंगे। उनके इस मनोनयन से अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी और छात्र गण काफी उत्साहित है और उनके मित्र निरंतर उन्हें शुभकामनाएं प्रदान कर रहे हैं।

सम्मेलन का मुख्य विषय ‘‘हिंदी-पारम्परिक ज्ञान से कृत्रिम मेधा तक’’ (Hindi-Traditional Knowledge to Artificial Intelligence) है। इसके उप-विषयों पर 10 समानांतर सत्र निर्धारित किए गए है।‘‘आर्य देश की मानस पुत्री भगिनी मेरे ग्राम की
याद बहुत आएगी मुझको धरती रामगुलाम की।’’

आचार्य श्री का यह सपना पूरा हुआ है। इसके लिए उन्होंने प्रदेश की महामहिम राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके के प्रति विशेष आभार व्यक्त किया है। जिन्होंने उनका नाम प्रस्तावित किया। साथ ही राष्ट्रीय समाज विज्ञान के संरक्षक माननीय श्री पी.वी. कृष्ण भट्ट जी के प्रति भी आभार प्रकट किया है और सबसे अधिक भारत सरकार के विदेश मंत्री श्री वी. मुरलीधरण और प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के प्रति आभार प्रकट किया है जिन्होंने उन्हें इस प्रतिनिधिमंडल में सम्मिलित होने और पूरे विश्वविद्यालय समाज का प्रतिनिधित्व करने अवसर प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *