खेल से आता है जीवन में अनुशासन: उज्जवला
बिलासपुर। आम आदमी पार्टी की पूर्व शहर अध्यक्ष उज्वला कराड़े ने कहा कि खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने से जीवन में आगे बढ़ने की भावना विकसित होती है। उन्होंने कहा कि सभी को खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग लेना चाहिए। उज्वला कराड़े ने स्वर्गीय नंद कुमार पटेल जी की स्मृति में आयोजित टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के शुभारंभ के दौरान न्यू लोको कालोनी में बतौर मुख्य अतिथि अपने उद्बोधन के दौरान कही । बता दें कि प्रति वर्ष के तरह इस वर्ष भी न्यू लोको कॉलोनी में स्वर्गीय नंद कुमार पटेल की स्मृति में टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें बिलासपुर शहर के प्रतिभागी बड़ी संख्या में भाग ले रहे हैं।
उज्जवला ने आगे कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रतिस्पर्धा की भावना होना जरूरी है, जो प्रतियोगिताओं में भाग लेने से आती है आज समय बदल चुका है। विद्यार्थी के लिए जितना पढ़ाई का महत्व है, उतना ही खेल का भी है। किताबी ज्ञान हमारा मार्गदर्शन करता है तो खेलों से जीवन में अनुशासन आता है। प्रत्येक खिलाड़ी को खेल भावना के साथ ही खेलना चाहिए। अपनी पराजय से जो खिलाड़ी सीखने का प्रयास करते हैं, वे ही सर्वोच्च शिखर पर पहुंचते हैं। कार्यक्रम के दौरान डॉ उज्ज्वला ने आयोजन समिति के को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836