जनसुनवाई को निरस्त करने के लिए संबलपुर बस स्टैंड में 17 को होगा धरना प्रदर्शन
नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र में तमाम विरोधों के बाद भी जनता को गुमराह कर दबावपूर्ण व्ही.ए.पी. स्पंज प्लांट लगाया जा रहा है। अंजू बघेल जिला पंचायत सभापति ने बताया की गर्मी के दिनों में पीने की पानी का भारी समस्या है वह जहा पर कंपनी लगाया जा रहा है वह न तो नहर है न तो नदी फिर कंपनी को पानी कहा से मुहैया कराया जाएगा यह भी बात को गोपनीय रखा गया है जबकि कंपनी लगने से पानी को भू स्तर भी गिरेगा और पानी को भारी समस्या से ग्रामीणों को जूझना पड़ेगा । जिसका प्रमाण प्लांट मालिक के जमीन में ही जनसुनवाई करवाया जा रहा है, जहाँ पर निष्पक्ष जन सुनवाई संभव ही नहीं है भय का वातावरण में जनता को डराकर जन सुनबाई महज खानापूर्ति करने जैसा होगा। वही ग्रामीणों ने जनसुनवाई शासकीय जमीन में निष्पक्ष करवाया जाने को मांग किया गया ।
ग्रामीणों ने बताया की हर गांव में बैठक कर निर्णय लिया गया हैं कि किसी भी हाल में कंपनी नही लगने देंगे हम व्यापक विरोध प्रदर्शन करेंगे अनचाहे घटना के लिए शासन प्रशासन दोषी होगा
जनसुनवाई को निरस्त करने के लिए 17.02.2023 को एकदिवसीय धरना प्रदर्शन संबलपुर
बस स्टैण्ड में किया जाएगा।
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836