विधायक नवागढ़ के अनुशंसा पर विकास कार्य के लिए 87.37 लाख रुपये स्वीकृत
बेमेतरा 23 फरवरी 2023-विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना अन्तर्गत विधायक नवागढ़ गुरुदयाल सिंह बंजारे के अनुशंसा पर कलेक्टर बेमेतरा श्री पदुम सिंह एल्मा ने विधानसभा क्षेत्र नवागढ़ के विकास कार्य के लिए 87.37 लाख रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान किए है। जिला योजना एवं सांख्यिकी विभाग बेमेतरा से प्राप्त जानकारी अनुसार विधानसभा नवागढ़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत सेमरिया के गौठान के पास सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 6.50 लाख रुपये, ग्राम पंचायत खम्हरिया में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 6.50 लाख रुपये, ग्राम पंचायत खैरझिटी में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 6.50 लाख एवं मुक्तिधाम सह शेड निर्माण हेतु 4.79 लाख रुपये, ग्राम पंचायत उसलापुर के आश्रित ग्राम पुरान के नदी में पचरी निर्माण हेतु 2.50 लाख रुपये, ग्राम पंचायत अर्जूनी के कबीर मोहल्ले में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 6.50 लाख रुपये, ग्राम पंचायत पण्डरभट्ठा के महामाया मंदिर के पास भवन निर्माण हेतु 3 लाख रुपये, ग्राम पंचायत झिरिया में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 6.50 लाख रुपये, ग्राम पंचायत चारभाठा में मुक्तिधाम सह शेड निर्माण हेतु 4.79 लाख रुपये, ग्राम चरगंवा के सतनामी मोहल्ले में भवन निर्माण हेतु 5 लाख रुपये, ग्राम पंचायत बाराडेरा के आश्रित ग्राम खपरी के सतनामी पारा में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 6.50 रुपये, ग्राम पंचायत घठोली में रंगमंच निर्माण हेतु 2 लाख रुपये, ग्राम पंचायत मुलमुला के सतनामी मोहल्ले में भवन निर्माण हेतु 3 लाख रुपये, ग्राम बालसमुंद में साहू पारा में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 6.50 लाख रुपये एवं आश्रित ग्राम कातलबोड़ में मुक्तिधाम सह शेड निर्माण हेतु 4.79 लाख रुपये, ग्राम पंचायत करमतरा के आश्रित ग्राम घोरेघाट में मेला स्थल पर समतलीकरण हेतु 2.50 लाख रुपये, ग्राम पंचायत भंसुली के आश्रित ग्राम करंजिया के गोंड़पारा में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 6.50 लाख रुपये एवं ग्राम उसलापुर में महामाया मंदिर के पास भवन निर्माण हेतु 3 लाख रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। इन कार्यां के लिए क्रियान्वयन एजेंसी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बेमेतरा को बनाया गया है। कलेक्टर ने विधायक निधि विकास योजना के तहत निष्पादित कार्य के बारे में स्थानीय जनता को अवगत करवाने के लिए विधायक के नाम सहित विधायक निधि विकास योजनांतर्गत कार्य सुस्पष्ट रूप से लिखित सूचना पट पर क्रांकीट बोर्ड में कार्य स्थल पर लगाया जाए।
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836