[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

संतों की यात्रा कोटमी में भव्य स्वागत।

संतों की यात्रा कोटमी में भव्य स्वागत
जीपीएम कृष्णा पांडे की रिपोर्ट
छत्तीसगढ़ विश्व हिंदू परिषद और हिंदू राष्ट्रवादी संगठनों ने संतों का पदयात्रा प्रारंभ किया है यह यात्रा छत्तीसगढ़ में चार यात्रा के रूप में चल रहा है जो छत्तीसगढ़ के चारों कोनों से प्रारंभ होकर 19 फरवरी को रायपुर में समापन होगा
भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने व हिंदुत्व का अलख जगाने हेतु साधु संतों को पदयात्रा करना पड़ा जिसमें सभी साधु संत लोगों को सचेत कर हिंदू राष्ट्र के लिए आव्हान कर रहे हैं
इस यात्रा में भारतीय संत समिति के छत्तीसगढ़ इकाई के संत शामिल है. तथा vhp की भी अहम् भूमिका है. यह यात्रा करीब 530किलोमीटर की होंगी. जो 19मार्च को रायपुर मे इस यात्रा का समापन होगा जहा चारो यात्राएं आकर समाहित होंगी. इस यात्रा का सुभारम्भ रामानुज गंज के महामाया मंदिर से की गई है. यह संत पद यात्रा 4मार्च को gpm के मरवाही पहुंची जहा विश्व हिन्दू परिषद के हर्ष छबरिया ने विशाल स्वागत किया. आज 5मार्च को यह यात्रा कोटमी पहुंची जहा पूरा कोटमी राममंय संत मय लगने लगा. ऐसा प्रतीत होता रहा की सत्य की राम राज वापस कोटमी आ गई है जगह जगह संतो की आरती सरबत मिठाई फूल फल से स्वागत किया जा रहा था. यात्रा के साथ हिन्दू संगठनों ने योगदान मे कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे है.
यह यात्रा कल पेंड्रा होते हुवे शाम तक गौरेला पहुंचेगी जहा साम को संतो द्वारा आमजन को सम्बोधित किया जायेगा की देश मे उच नीच की भावना को समाप्त किया जाये cg मे नशा खोरी, लव जिहाद, धर्म परिवर्तन जैसे कूकरीत्यो को समाप्त होना चाहिए तथा भारत हिन्दू राष्ट्र बने जैसी विचार संतो द्वारा प्रगट किया जा रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *