[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

डीज़ल चोरों के सामने नतमस्तक रतनपुर पुलिस खाद्य विभाग फूड इंस्पेक्टर की भी भूमिका संदिग्ध किसके संरक्षण में चल रहा है मेन रोड पर खुलेआम अवैध डीजल पेट्रोल का कारोबार ?

*क्राइम: रतनपुर नेशनल हाईवे पर बेखौफ डीजल चोरी का चल रहा खेल…*

*किसके संरक्षण में चल रहा डीजल चोरी का अवैध कारोबार…?*

*डीज़ल चोरों के सामने नतमस्तक रतनपुर पुलिस…*

बिलासपुर 24 मार्च 2023। बिलासपुर अवैध दोनंबरी कामों पर लगाम लगाने वाले पुलिस विभाग के कुछ अधिकारियों के लालच के चलते पूरे विभाग की साख पर बट्टा लग जाता है। बिलासपुर की पूर्व एसपी के कार्यकाल में यही चल रहा था। उनके कथित सलाहकार मण्डल में शामिल बंटाधार पुलिसकर्मियों ने ऐसी भसड़ मचाई कि पूरे विभाग की थू-थू हो गई थी। शहर से लगा रतनपुर थाना लम्बे समय से उन्हीं बंटाधारियों के हाथ में रहा। वर्तमान थानेदार भी उसी ग्रुप के माने जाते हैं।

नए एसपी के आ जाने के बावजूद रतनपुर क्षेत्र के ये बंटाधार पुलिसकर्मी पुराने वाले की खुमारी से अबतक निकल नहीं पाए हैं। पिछले एसपी की साख पर बट्टा लगाने के बाद ये बंटाधारी अब नए एसपी का नाम खराब करने में भी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। यूं तो पूरे रतनपुर क्षेत्र में कई अवैध कारोबार धड़ल्ले से चल रहे हैं, इस ख़बर में आपको डीज़ल चोरों का वीडियो दिखाएंगे। रतनपुर में खंडोबा मंदिर के पास मुख्य सड़क पर ही खुलेआम डीज़ल चोरी होती है।

रतनपुर के डीज़ल चोर खुलेआम ये बात कहते हैं कि उनकी ऊपर तक सेटिंग है। हमारे कैमरे में कैद एक डीज़ल चोर ने कहा कि “पुलिस(रतनपुर पुलिस), क्राइम ब्रांच और खाद्य विभाग तीनों को पैसा देते हैं तभी तो खुलेआम काम कर रहे हैं”
ये पूछने पर कि रतनपुर टी आई को कितना पैसा देते हो, उसने कहा कि “ऐसा सवाल मत पूछो यार क्यों किसी की बदनामी करना”बता दें कि  कई वर्षों से यहां पर खुलेआम अवैध डीजल चोरी का काम चलता आ रहा है लेकिन आज तक ना खाद्य विभाग और ना ही रतनपुर थाने के अधिकारी इस अवैध कारोबार पर ध्यान दिया, जबकि यह अवैध कारोबार मेन मुख्य मार्ग पर संचालित  है, इस रास्ते से गुजरने वाले अधिकारी आंखों पर पट्टी बांधकर निकल जाते है ।

रतनपुर में जिस खुलेआम तरीके से सड़क के किनारे डीजल चोरी का दोनंबरी काम चल रहा है वो बिना पुलिस संरक्षण के संभव नहीं है। डीज़ल चोर कर्मचारी ने बताया भी कि उसके सेठ की लम्बी पहुंच है।

ज़ाहिर है कि लम्बी पहुंच वाले डीज़ल चोर सेठ (माफिया) ने कानून के कपाल पर इतना मोटा लिफ़ाफा धर दिया है कि उसकी मति भ्रष्ट हो गई है और कानून के लम्बे हाथ अब अपने ही मुंह पर कालिख पोतने को उतारू हो गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *