दिल तो बच्चा है जी जिसे सच कर दिखाया पायल एक नया सवेरा, उम्र 55 की दिल बचपन का, कार्यक्रम में शामिल हुए प्रदेश के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल विधायक पांडे ने की अध्यक्षता।
पायल एक नया सवेरा फाउंडेशन के 1 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में शहर के लखीराम ऑडिटोरियम में उम्र 55 की दिल बचपन का कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां प्रदेश के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुआ वहीं बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की.. पायल एक नया सवेरा फाउंडेशन पिछले 1 साल से लगातार समाज सेवा के कार्य में बिलासपुर समेत आसपास के क्षेत्रों में अग्रणी भूमिका निभाती रही है, फाउंडेशन की फाउंडर पायल ने समाज सेवा की इस राह में अकेले सफर की शुरुआत की थी लेकिन रास्ता इतना हसीन होगा शायद उन्होंने भी सोचा ना था, पायल एक नया सवेरा फाउंडेशन के लगातार बढ़ते कुनबे के बीच में 1 साल पूरे होने की खुशी में बुजुर्गों और बच्चों के बीच अपने उम्र को बुलाकर खुशियों को गले लगाने का मौका फाउंडेशन ने बिलासपुर के बुजुर्गों और बच्चों को दिया कार्यक्रम के दौरान स्वस्थ उम्र की सीमा पार कर चुके बुजुर्गों समेत अपने शुरुआती दौर में खड़े बच्चों के साथ रैंप वॉक किया इस दौरान अलग-अलग तरह के आयोजनों के साथ मनोरंजन किया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने बिलासपुर पहुंचे प्रदेश के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने पायल एक नया सवेरा फाउंडेशन की तारीफ करते हुए किए जा रहे सामाजिक कार्य और गरीब वर्ग की मदद के लिए उनकी सराहना भी की.. इस दौरान 50 बुजुर्गों और बच्चों को दो हजार और उनका ख्याल रखने वाले केयरटेकरो को 5000 रूपए प्रोत्साहन राशि देने का ऐलान भी किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नगर विधायक शैलेश पांडे लगातार सामाजिक कार्यों में अपनी सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं उम्र 55 की दिल बचपन का कार्यक्रम में भी उन्होंने अपनी सहभागिता दी और फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना की।
इस दौरान पायल एक नया सवेरा वेलफेयर फाउंडेशन की फाउंडर पायल लाठ ने अपने ससुर स्वर्गीय अरुण कुमार लाठ और पिताजी स्व विजय कुमार बजाज की स्मृति में उनके पुत्र शब्द लाठ, विकास विजय बजाज और विशाल विजय बजाज के साथ मिलकर शहर की दिव्यांग मिंत्रा पात्रे को इलेक्ट्रॉनिक ऑटो की भेंट की ताकि मिंत्रा अपने भरण-पोषण इस ऑटो के जरिए आत्मनिर्भरता के साथ कर सके।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि द्वारा सामाजिक सेवा में कार्य करने वाले पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य करने वाले समेत अलग-अलग क्षेत्रों में सेवा देने वाले लोगों का सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष विजय केशरवानी, नगर निगम अध्यक्ष शेख नजरूद्दीन, एसपी चतुर्वेदी सुशील राम दास अग्रवाल, विजय केसरवानी पायल एक नया सवेरा फाउंडेशन की फाउंडर और प्रेसिडेंट पायल लाठ, वाइस प्रेसिडेंट चंचल सलूजा , शब्द प्रकाश लाठ ,वंदना जादोदिया समेत बड़ी संख्या में अतिथि गण मौजूद रहे।
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836