*पायल एक नया सवेरा *फाउंडेशन* ने *बढ़ाया* *मानवता ** *का हाथ* .. *दिव्यांग*** *संगीता काशी को प्रदान किया* *सिलाई मशीन* ..
बिलासपुर की पायल एक नया सवेरा फाउंडेशन द्वारा मानव सेवा के कार्य में लगातार अग्रणी होकर कार्य किया जा रहा है पिछले दिनों फाउंडेशन द्वारा उम्र 55 की दिल बचपन का कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जहां पर बड़ी संख्या में उम्रदराज बुजुर्ग और बच्चों द्वारा अलग-अलग प्रस्तुति दी गई थी.. एक बार फिर पायल एक नया सवेरा फाउंडेशन टीम के द्वारा जन सेवा का कार्य किया गया दरअसल बिलासपुर रेलवे स्टेशन के पास स्थित बुधवारी बाजार के गायत्री मंदिर में चुन्नी मौर्य द्वारा श्रुति निशुल्क सिलाई सेंटर का संचालन किया जाता है यहां पर महिलाओं को सशक्त बनाकर उन्हें रोजगार प्रदान करने का कार्य किया जा रहा है यहीं पर कार्यरत संगीता काशी जो कि शरीर से दिव्यांग है उसे पायल एक नया सवेरा फाउंडेशन की टीम द्वारा हाथ से चली सिलाई मशीन प्रदान किया, साथ ही फाउंडेशन की टीम द्वारा कपड़ा और सिलाई से जुड़ी सामान भी संगीता को प्रदान की, ताकि संगीता अपनी शारीरिक कमजोरी को पीछे छोड़ अपनी सशक्त इच्छाशक्ति के साथ अपनी अर्थव्यवस्था को भी बेहतर कर सकें सिलाई मशीन प्रदान करने के दौरान पायल एक नया सवेरा के फाउंडेशन की फाउंडर पायल लाठ, वाइस प्रेसिडेंट चंचल सलूजा, वंदना जाजोदिया, ईशा बेरीवाल समेत सिलाई सेंटर की महिलाएं मौजूद रहीं।
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836