परम विदुषी साध्वी रक्षा दीदी के कथा का आज तीसरा दिन।
जीपीएम से कृष्णा पाण्डेय की खबर
अगर इस संसार में पाप कर्म के सारे हदें पार हो जाए तो पृथ्वी थरथर काटती हुई जमींदोज हो जाएगी
परंतु अभी संसार में बहुत ऐसे पुण्य कर्म है जो पाप कर्म को ऊपर नहीं आने देते. जिससे यह संसार अमन चैन की सांस लेता है और पृथ्वी शांति और अमन प्राप्त करती है.
ऐसे ही नवागांव पेंड्रा में हो रहे भागवत महापुराण वासुदेव परिवार द्वारा कराया जा रहा है
जो परम विदुषी साध्वी रक्षा दीदी के मुखारविंद से कथा सुनाई जा रही है. जहां वास्तव में ऐसा लग रहा है कि साक्षात भगवान की उपस्थिति वहां हो चुका है तथा माता राधा रानी की भागवत कथा की रसपान करा रही है.
साध्वी रक्षा दीदी कई गद्दी में भागवत कर चुकी है तथा संपूर्ण भारत में ख्याति प्राप्त नाम है साध्वी रक्षा दीदी का. साध्वी दीदी का यह कहना है कि यहां बनारस है यानी कि रस बना हुआ है और जो मनुष्य कितना बड़ा पात्र लेकर आएगा वह उतने ही रस भरकर ले जाएगा. और यह वह रस है जिसका मिठास आपको जीवन भर प्राप्त होता रहेगा
आज की कथा में ब्रह्माजी द्वारा मनु और शतरूपा की उत्पत्ति व कर्दम ऋषि की तपस्या व विवाह संबंधी कथा का रसपान कर लोग अपनी जिंदगी को पावन बना रहे हैं।
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836