आमा डांड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को भूत चलाता है
(जीपीएम से कृष्णा पाण्डेय कि खबर)
लाखो रुपये खर्च कर शासन द्वारा शासकीय अस्पताल खोले जाते हैं. जिसमें डॉक्टर से लेकर अन्य कर्मचारियों का वेतन लाखों में होता है. जो सिर्फ वेतन लेकर के ही घर में रहते हैं न बी एम ओ न सीएमओ नहीं कोई अनुशासन कही भी दीखता है
यही हाल जिला अस्पताल सेनेटारियम का भी है वहा रजिस्ट्रेशन करने वाले ऐसे कर्मचारी को बैठाया गया है जो पेंड्रा लिखने में 5मिनट का समय लगेगा. उसे opd का हेड बनाया गया है. यह कहने में हमें शर्म महसूस होती है. शासकीय अस्पतालसेनेटारियम भी किसी काम का नहीं है बस करोङो को वेतन जाता है शासन का
amadand हॉस्पिटल में दिन के 12.30बजे यह देखा गया कि वहा इन्शान तो नहीं पर भूतों का राज है ऐसा मालूम होता है. जीपीएम कि व्यवष्ठा क्यों इतनी लाचार है यह समझ से परे है. bmo डॉ अमृत मिंज को यह शिकायत कि गई परन्तु उन्होंने सिर्फ देख लेने कि बात कहे. बाहर से आये मरीज डिलवारी केस और हॉस्पिटल में चपरासी भी नहीं तो क्या वहा भूत इलाज करेगा लोगो का.
जिला प्रशासन भी जीपीएम का बिलकुल सुस्त है. जनता करें तो क्या करें सिविल सर्जन जीपीएम या cmo जीपीएम को इसका जवाब देना होगा।
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836