[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

राजस्व निरीक्षक पर गंभीर आरोप, गलत सीमांकन को सही सीमांकन करने के एवज में रकम की मांग, एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग।

मरवाही: राजस्व निरीक्षक पर गंभीर आरोप, गलत सीमांकन को सही सीमांकन करने के एवज में रकम की मांग, एसडीएम से कार्यवाही की मांग

मरवाही: जिले के मरवाही अनुभाग अन्तर्गत राजस्व निरीक्षक बरौर पर एक किसान ने गंभीर आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत मरवाही एसडीएम से की है दिए गए आवदेन में बताया गया है की ग्राम बरौर, प,ह ,न 08 ख0न0-394/2 रकबा 0.28ए0 भूमि राजस्व अभिलेख में आवेदक के नाम पर दर्ज हैं। मेरे पड़ोसी कास्तकार नरेन्द्र चन्द्रा पिता मनोहर दास चन्द्रा द्वारा अपने भूमि के सीमाकन के लिए तहसील कार्यालय मरवाही में आवेदन किया था। किन्तु राजस्व निरीक्षक बरौर द्वारा नरेन्द्र चन्द्रा का सीमांकन करते हुए कुछ भूमि मेरे उपरोक्त भूमि पर निकाल दिया। जिसे मेरे द्वारा मौके पर सही सही नापने हेतु कहा गया। तब RI दुर्व्यवहार करते हुए बोले कि तुम बत्तमीजी करते हो पागल कहीं का, मैं हूं अधिकारी कि तुम हो तब मेरे द्वारा हाथ जोड़कर कहा गया कि साहब सही सही नाप कर दीजिए किसी का खेत न बिगड़े, तब राजस्व निरीक्षक बरौर द्वारा सही सही नाप करने के लिए 25,000/- पच्चीस हजार रूपये की मांग की गई। तब मेरे द्वारा हाथ पांव जोड़ने के बाद 18,000/- अठारह हजार रूपये में मान गए गुझसे 18,000/- अठारह हजार रूपये नगद कुछ दूर बुलाकर लिया। तब मैं बोला कि साहब इतना पैसा क्यो ले रहे है, तब उनके द्वारा कहा गया कि हमें ऊपर अधिकारियों को भी देना पड़ता है। मैने पूछा कि हमारे अधिकारी तो आप हो और ऊपर के कौन अधिकारी हैं। तब RI द्वारा कहा गया कि तहसीलदार, • SDM को देना पड़ता है। इसके बावजूद चन्द्रा से 8,000/- आठ हजार रूपये की मांग किया एवं कुलदीप पिता गुप्ता से (जो मेरी भूमि को लेना चाहता है) द्वारा 2,000/- लिया है। रकम लेने के बावजूद भी टेप से गलत नाप कर वहां से चले गए। महोदय में राजस्व निरीक्षक के उक्त दुर्व्यवहार एवं रकम लेकर गलत नाप किए जाने से काफी दुखी हूं। पूरे मामले की लिखित शिकायत कर एसडीएम से कार्यवाही की मांग की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *