*जिला प्रशासन के सहयोग से समर्थन संस्था द्वारा टीकाकरण पर कार्यशाला आयोजित।
जिला प्रशासन के सहयोग से एम-राईट प्रोजेक्ट अंडर युएस ऐड के अंतर्गत समर्थन संस्था द्वारा विश्व टीकाकरण सप्ताह के दौरान आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरवाही में टीकाकरण पर कार्यशाला आयोजित की गया। कार्यशाला में कोविड-19 टीकाकरण में किए गए कार्य अनुभवों के आधार पर नियमित टीकाकरण कार्यक्रम में समाहित करते हुए बेहतर बनाने पर चर्चा की गई। कार्यशाला में टीकाकरण को ग्राम स्तर पर सफल बनाने के लिए ड्यूलिस्ट को अद्यतन करने के साथ ही ग्राम सभा की बैठक में सभी स्वास्थ्य कर्मियों की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु टीकाकरण से एक दिन पूर्व सरपंच के सहयोग से मुनादी कराने पर जोर दिया गया, ताकि टीकाकरण के स्तर को 90 प्रतिशत से ऊपर लाया जा सके। छूटे हुए लाभार्थियों को ड्यूलिस्ट में चिन्हित कर हितग्राहियों का मोबाइल नंबर लेना और उनको फोन के माध्यम से ट्रैक कर उनको सत्र स्थल पर बुलाने और सुलभता के साथ बच्चों का टीका सुनिश्चित पर चर्चा की गई।
विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. हर्षवर्धन मेहर ने कहा कि जिन क्षेत्रों में परेशानी है वहां आरएचओ, सीएचओ, सुपरवाइजर और मितानिन चिन्हित कर उनको बताए, इसके समाधान के लिए सही समय पर कारगर कदम उठाए जा सके और सभी छुटे हुए बच्चों का टीकाकरण सुनिश्चित कराया जा सके। कार्यशाला में समर्थन संस्था के जिला समन्वयक सावन कुमार, विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक राजेश कुमार जयसवाल, आरएचओ श्रीमती संध्या एक्का, प्रशन्ना एक्का, रीना चंद्रा, पर्यवेक्षक श्रीमती सरिता श्रीवास, गंगा प्रसाद बघेल, चंद्रिका साहू, सीएचओ लक्ष्मी साहू, वृजवंती देवी सहित समर्थन संस्था के पदाधिकारी ममता निषाद और चयन देवांगण एवं स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।
______________
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836