[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

सामाजिक संस्था राउंड टेबल द्वारा बिल्हा क्षेत्र के लिमतरी स्कूल में कराया गया क्लासरूम का निर्माण।

सामाजिक संस्था राउंडटेबल लेडीस सरकार द्वारा जिला क्षेत्र के ग्राम लिमतरी स्कूल में कराया गया क्लासरूम का निर्माण।

 

बिलासपुर। सामाजिक संस्था बिलासपुर राउंड टेबल लेडीस सरकार द्वारा सरकारी स्कूल के उन्नयन का कार्य लगातार किया जा रहा है। इसी कड़ी में इस बार शहर से 18 किलोमीटर दूर ग्राम लिमटरी के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल में 4 क्लासरूप का निर्माण कराया गया है, जिसका उद्घाटन 29 अप्रैल को किया जाएगा। उद्घाटन अवसर पर मुख्य रूप से नेशनल प्रोजेक्ट कन्वीनर मनोज भंसाली, एरिया चेयरमैन कुणाल अग्रवाल उपस्थित होंगे।

● राउंड टेबल के अध्यक्ष गौरव त्रिपाठी  ने गुरुवार को प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता में पत्रकारों से चर्चा करते हुए बिलासपुर राउंडटेबल के ‘अध्यक्ष त्रिपाठी ने बताया कि संस्था 5 वर्षों गवर्नमेंट स्कूल के उन्नयन का कार्य करते आ रही है, आ जिसमें भरनी उसलापुर लाल खदान सहित कई जगहों पर सरकारी स्कूलों में नए क्लासरूम का निर्माण करके दिया गया है। संस्था द्वारा प्रदत यह क्लासरूम टेबल चेयर ब्लैक बोर्ड एवं सभी सुविधा से युक्त होती है। बिलासपुर एड्रेस सर्कल अध्यक्ष गिनी छाबड़ा ने बताया कि संस्था द्वारा शिक्षा के साथ-साथ स्वावलंबन के लिए भी कार्य किया जाता है। इसके अंतर्गत महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए उन्हें आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाती है। पत्र वार्ता के दौरान सेक्रेटरी नवदीप सिंह अरोरा सचिव लीजा जीवनानी और अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *