[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

परिषद की बैठक का फर्जी प्रस्ताव बना सोशल मीडिया में वायरल करने अध्यक्ष के ख़िलाफ़ करेंगे कार्यवाही की माँग।

*परिषद की बैठक का फर्जी प्रस्ताव बना सोशल मीडिया में वायरल करने अध्यक्ष के ख़िलाफ़ करेंगे कार्यवाही की माँग* कृष्णा पांडे की रिपोर्ट
*हस्ताक्षर पंजी और कार्यवाही पंजी की फोटो वायरल करने का अधिकार नहीं *
पेंड्रा-नगर पंचायत पेंड्रा में हाईस्कूल के पास हुई सात दुकानों की नीलामी के बाद आबंटन में हुए फ़र्जीवाडा और नियम की अनदेखी का मामला शांत होने का नाम नहीं ले राहा जन्हा कल इस मुद्दे में नगर पंचायत के उपाध्यक्ष पंकज तिवारी समेत दो पार्षद रमेश साहू और शाहिद राइन सहित दो एल्डरमेन ओमप्रकाश बंका और मदन सोनी ने कलेक्टर से नियम एवं शर्तों की अवहेलना की शिकायत कर जाँच एवं दोसियो पर कार्यवाही की माँग की थी। वही नीलामी के सात माह बाद उच्चतम बोलीदारो के पैसा पटाने की मोहलत के आवेदन पर विचार के एजेंडा के साथ आज नगर पंचायत में परिषद की बैठक हुई जिसमे  उपाध्यक्ष पंकज तिवारी पार्षद रमेश साहू पार्षद साहिद राइन एल्डरमेन्न ओमप्रकाश बंका सांसद प्रतिनिधि श्रीकान्त चतुर्वेदी ने इस पर सीएमओ द्वारा 13 /4/22 को बोलीदारो को एक सप्ताह में पैसा जमा करने की नोटिस पर आगे कि कार्यवाही तथा आगे समय न दिये जाने कहा गया नगर पंचायत पेण्ड्रा के द्वारा दिनाँक 28/04/2023 को परिषद की बैठक आहूत की गई थी..जिसमे कुल 09 एजेंडे स्वीकृति हेतु पटल पर रखे गये थे उक्त परिषद की बैठक प्रातः 11 बजे से शुरू होना था..लेकिन बैठक को पूर्व नियोजित ढंग से 11 बजकर 04 मिनट में मनमाने ढंग से पूरा कर लिया गया.. जबकि 05 से 10 मिनट का समय कार्यवाही रजिस्टर में उपस्थित पार्षदों के हस्ताक्षर में ही लग जाते है लेकिन आश्चर्यजनक रुप से 04 मिनट के भीतर सभी आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण कर बैठक समाप्त कर दिया गया जो संदिग्ध प्रतीत होता है….जिस पर हमारे द्वारा आपत्ति दर्ज कराई गई..हम सभी द्वारा 11 बजकर 04 मिनट में सभाकक्ष में प्रवेश किया गया और उक्त रजिस्टर पर बैठक में उपस्थित होने का हस्ताक्षर किया गया जिसमे हाई स्कूल के समीप स्व-वित्तीय योजना के तहत निर्मित दुकान के आबंटित किये जाने की प्रक्रिया और 07 माह के बाद भी बोलीदारो के द्वारा राशि जमा न किये जाने एवं नगर पंचायत के द्वारा दुकान की चाबी, बिजली व पानी की सुविधा देकर अवैधानिक तरीके से बिना राशि जमा किये व बिना अनुबंध के ही दुकान का अधिपत्य सौपे जाने का विषय उठाया गया…जो दुकान नीलामी के नियम व शर्तों का उल्लंघन है ..इस संबंध में हमारे द्वारा आपत्ति की गई व नियमो के तहत आबंटन के लिये कहा गया…!!
उक्त कार्यवाही रजिस्टर में हमारी उपस्थिति के हस्ताक्षर है जो बैठक में उपस्थित होने के लिए आवश्यक होता है..हमारे द्वारा बोलीदारो को 01 माह का अतिरिक्त समय देने की किसी भी प्रकार की सहमति नही दी गई है..।।
नगर पंचायत पेण्ड्रा के द्वारा विधिविरुद्ध तरीके से उक्त दुकानों का अधिपत्य सौपने व जांच व कार्यवाही के लिए माननीय कलेक्टर के समक्ष आवेदन भी प्रस्तुत किया गया है। परन्तु सोशल मीडिया में नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा बिना किसी अधिकार के कार्यवाही पंजी में फर्जी प्रस्ताव बनाने इसमें सबकी सहमति बनने एवं इसे वायरल करने और सार्वजनिक इंटरव्यू देने पर पर अध्यक्ष के ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्यवाही की बात कही है नगर पंचायत के उपाध्यक्ष पंकज तिवारी समेत दो पार्षद रमेश साहू और शाहिद राइन सहित दो एल्डरमेन ओमप्रकाश बंका ने इस पर कड़ी अपपत्ति दर्ज की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *