*बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा ने दोहरे हत्याकांड के निषाद समाज के परिजनों से की भेंट*
अमित पाटले की रिपोर्ट
बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा ग्राम सिलघट में बीते दिनों हुए दोहरे हत्याकांड में निषाद समाज के मृत परिवार जनों से भेंट की तथा अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए मृत परिवार जनों को अपनत्व की भावना बनाते हुए विधायक आशीष छाबड़ा ने पुलिसिंग व्यवस्था को सुधन बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया जिसके लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए विधायक आशीष छाबड़ा ने परिजनों तथा ग्राम वासियों को विश्वास दिलाया और मामले में दोषी कोई भी हो और कैसे भी परिस्थिति हो कड़ी कार्यवाही का विश्वास दिलाया एवं आशीष छाबड़ा जी ने कहां मैं आप सभी के साथ खड़ा हूं मृत परिवारजनों को न्याय मिलेगा विधायक आशीष छाबड़ा ने पुलिस अधीक्षक को मामले में तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिए एवं दोषियों पर कठोर धाराओं में मामला पंजीबद्ध करने हेतु निर्देश दिए इस अवसर पर साथ में प्रदेश निषाद समाज के अध्यक्ष एवं संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद जी एवं दिलीप निषाद अध्यक्ष जिला निषाद समाज बेमेतरा ,नेतराम निषाद,टिकेंद्र परगनिया,चेतन बंजारे, रामअवतार साहू निलेश वर्मा,पुनाराम निषाद,बसंत निषाद,भूषण निषाद सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836