*लायन्स क्लब बेमेतरा सिटी के 05 वी बार अध्यक्ष बने सुरेन्द्र छाबड़ा।
अमित पाटले की रिपोर्ट
*एम जे एफ लायन सुरेन्द्र छाबड़ा के निवास कार्यालय में लायन्स क्लब बेमेतरा सिटी के सत्र 2023-24 के लिए चुनाव सम्पन्न हुआ इस चुनाव में लायन्स बेमेतरा के अध्यक्ष पद के लिए ला सुरेन्द्र छाबड़ा के नाम का प्रस्ताव ला प्रकाश शीतलानी ने रखा और ला लाल चन्द सन्तवानी ने इसका समर्थन किया ला घनश्याम अग्रवाल ने सचिव पद के लिए ला डॉ विनय ताम्रकार और कोषाध्यक्ष के लिए ला शत्रुहन साहू के नाम प्रस्तावित किया । ला ताराचंद माहेश्वरी ने इसका समर्थन किया ।सर्व सम्मति से ला सुरेन्द्र छाबड़ा को अध्यक्ष, ला डॉ विनय ताम्रकार को सचिव और ला शत्रुहन साहू को कोषाध्यक्ष चुना गया । ला रश्मि ताम्रकार, ला लूनकरन गांधी,ला घासीराम वर्मा, ला रितेश तापड़िया,ला राहुल अग्रवाल,ला दिनेश पटेल, ला दीपक हिरानी,ला लाल चंद संतवानी,ला पोषण सिंह ठाकुर , ला संजू जैन,ला लाल चन्द मोटवानी,ला उत्तमचंद माहेश्वरी, अमित राठी, और ला कोमल चंद जैन ने सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दिया । तत्पश्चात ला सुरेन्द्र छाबड़ा के विवाह के वर्षगांठ के अवसर पर जिला अस्पताल बेमेतरा और वृद्धाश्रम में फल और मिठाई का वितरण किया गया । लायन्स क्लब बेमेतरा द्वारा किए गए कुछ प्रमुख कार्य हैं, जिला चिकित्सालय बेमेतरा को प्रदत्त डायलिसिस मशीन का मुख्यमंत्री द्वारा लोकार्पण किया गया था, जिससे आम लोगों का निशुल्क डायलिसिस किया जाता है ।अभी पांच और डायलिसिस मशीन लगाया जाना है । लायन्स क्लब बेमेतरा द्वारा अन्य उल्लेखनीय कार्य वृक्षारोपण, पांच जोड़ी दिव्यांगों का शानदार सामुहिक विवाह, मोतियाबिंद के साठ मरीजों का रायपुर के एम जी एम नेत्र चिकित्सा संस्थान में निशुल्क ऑपरेशन , शुगर, बी पी जांच शिविर लगाकर लोगो जागरूक किया और इससे होने वाली कॉम्प्लिकेशन से बचाया गया, जरूरत मंद लोगों को कम्बल, दिव्यांगों को ट्राइसाइकिल , हियरिंग एड, स्मार्ट मोबाइल फोन और सिलाई मशीन प्रदान किया गया,आम जनता के लिए कोरोना वैक्सीनेशन शिविर लगाया गया, प्रतिभावान छात्रों,शिक्षकों और चिकित्सकों और महिलाओं, पत्रकारों का सम्मान , विशेष कार्य करने वालों का सम्मान, कम्बल वितरण,वृद्धाश्रम में आवश्यक सामग्री का वितरण किया गया । अब नए सत्र में भी ला सुरेन्द्र छाबड़ा के निर्देशन में अनेक सेवा कार्य किया जाना है ।
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836