[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

डीएवी स्कूल गोढ़ी में समर कैंप का शुभारंभ किये – राजेन्द्र शुक्ला।

*डीएवी स्कूल गोढ़ी में समर कैंप का शुभारंभ किये – राजेन्द्र शुक्ला।*

बिल्हा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत गोढी स्थित डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल मे समर कैंप का शुभारंभ किया गया जिसमें मुख्य अतिथि श्री राजेन्द्र शुक्ला कृषि उपज मंडी समिति बिलासपुर एवं छाया विधायक बिल्हा ने किया, कार्यक्रम की अध्यक्षता तथा विशिष्ट अतिथि राजेश मनहर सरपंच गोढी रहे। जिनका स्वागत विद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस एन पाण्डेय ने श्रीफल एवं शॉल भेंट कर किया तथा अन्य अतिथियों को पुष्पगुच्छ से सम्मानित किये, इस अवसर पर  शुक्ला जी ने अपने वक्तव्य मे कहा कि समर कैंप विद्यालयीन सहगमी गतिविधि में एक अहम भूमिका दोगुना बढ़ा देता है, सभी बच्चे इस गतिविधि में हिस्सा लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में अंदर छिपे हुए हुनर को बाहर निकाले और विद्यालय के द्वारा कराए जा रहे अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा को मन लगाकर प्राप्त करे, साथ हि समर कैंप मे स्पोकन इंग्लिश, आर्ट एंड क्राफ्ट, जुम्बा, डांस, म्यूजिक, ड्राइंग, कुकिंग, स्टोरी टेलिंग, पोयम रेसिटेशन, मेहदी इत्यादि मे हिस्सेदारी लेकर सीखते चलें और स्वयं के सर्वांगीण विकास में सतत आगे बढ़ते रहे।

इस अवसर पर नगर पंचायत बिल्हा व राज्य सिंधी अकादमी उपाध्यक्ष श्री नानक रेलवानी जी, सरपंच राजेश मनहर जी, उड़गन सरपंच भानुप्रताप गेंदले, दगौरी सरपंच गीता घनश्याम कौशिक, मोहतरा सरपंच नंदनी क्षत्री, अमलडीहा सरपंच बसंत यादव, जिला महामंत्री मनोज पांडे, चंदू तिवारी, युवा कार्यकर्ता सेवन जायसावल, खेमानंद दुबे, भरत ध्रुव, राजेन्द्र पाण्डे सहित सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *