मुख्यमंत्री ग्राम गौरव पथ योजना से निर्मित सड़क की उच्चस्तरीय जाँच की माँग।
मरवाही-मुख्यमंत्री ग्राम गौरवपथ योजना के तहत 57.21लाख रुपए की लागत से 1000 मीटर सड़क का निर्माण पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत रायपुर के मेसर्स बैजनाथ अग्रवाल बैकुंठपुर ने किया है. लेकिन सड़क बने महज 6 माह ही हुए है और सड़क के बीच में दरारें पड़ गई है. सड़क के अलावा नाली निर्माण में भी भारी लापरवाही हुई है. नाली एवँ सड़क में उतार चढ़ाव है, जिसके कारण पानी की निकासी नहीं हो रही है।57.21 लाख रुपए की लागत से बना गौरवपथ जर्जर स्थिति में आ गया है। यह सड़क ग्रामपंचायत बगरार के गौरव को बट्टा लगा रहा है। जनपद सदस्य आयुश कुमार मिश्रा ने सड़क निर्माण में काफी भ्रस्टाचार बताते हुए उच्च अधिकारियों को अवगत करवाते हुए उच्चस्तरीय जांच के मांग को लेकर कलेक्टर जिला जीपीएम को अनुविभागीय अधिकारी रा मरवाही के द्वारा ज्ञापन सौंपा ।उन्होंने बताया कि यह मेरे गृहग्राम की सड़क है जिसमे गिट्टियां दिख रही सड़क जगह जगह दब गई है और बरसात आने से पूर्व ही यह सड़क खराब हो जाएगी कई जगह दरार आगई है।घटिया निर्माण के कारण नालियों के स्लैब टूट गए हैं,नालियों में पानी भराव हो जाता है।साइन बोर्ड में नाली के विवरण को रिक्त छोड़ दिया गया है।नाली में जो ढक्कन लगे हैं वो भी गुणवत्ता हीन है और टूट चुके हैं इसी विषय को लेकर जिला कलेक्टर को उच्चस्तरीय जांच प्राकलन अनुरूप हेतु ज्ञापन दिया है।उन्होंने कहा कि अगर जांच एवँ दोषियों पर कार्यवाही न हुई तो वो चरणबद्ध अंदोलन हेतु बाध्य हैं।
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836