बिलासपुर -:-जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने ग्राम पंचायत सलखा और बसहा में आठ लाख रुपये से बनने वाले नाली और मुक्तिधाम शेड का भूमिपूजन कर गौठान का निरीक्षण किया। इस दौरान बसहा सरपंच सुनीता बृजेश साहू,सलखा सरपंच सुनीता खरे,सुनील कश्यप, संतोष राज ने उपस्थित लोगों के साथ विधि विधान से पूजा पाठ किया साथ ही निर्माण कार्य को हरी झण्डी दिखाया व ग्रामीणों ने निर्माणाधीन मुक्तिधाम व नाली के बहुत पुरानी मांग के पूर्ण होने पर जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा का आभार भी व्यक्त किया।
सभापति अंकित गौरहा ने मंगलवार को बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में नाली व मुक्तिधाम के लिए भूमिपूजन कर अपने संबोधन में कहा कि आज सुदूर वनांचल क्षेत्र ग्राम सलखा व बसहा में 8 की लागत से नाली व मुक्तिधाम व बनाया जाएगा स्थानीय लोगों की सालों से मांग थी कि गांव में मुक्तिधाम व नाली की सख्त जरूरत है। जिसे प्रयास कर मैने ग्रामीणों की मांग को गंभीरता से लिया और राज्य सरकार ने कार्यों की स्वीकृति भी दे दी। आज लोगों के साथ भूमिपूजन किया गया। इसके साथ ही निर्माण कार्य भी प्रारंभ हो गया हैं। जल्द ही निर्धारित समय में मुक्तिधाम व नाली का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा व आगे भी मेरा यही प्रयास रहेगा की ग्राम वासियों को मूलभूत सुविधाओं में हो रही समस्या का निदान मैं कर पाऊं।
कार्यक्रम में संतोष कौशिक,सिताराम श्रीवास,परदेशी यादव,लवकुमार कश्यप,ईश्वर दुबे,गोविंद सिसोदिया,संतकुमार मालिया,सनकुमार मालिया,फोटू मालिया,राजकुमार यादव,फागूराम यादव,शिवचरण उईके,रामेश्वर दुबे, दिलहरण राजवाड़े,संतोष राज,अनुराग कौशिक,सुरेश पोर्ते,रोशन कश्यप,अमित यादव,जितेन्द्र उईके,प्रमोद कैवर्त्य, राजकुमार मालिया,शीतल श्रीवास,मतिवीणा राज,श्याम कुमारी उईके,प्रहलाद कश्यप,उपसरपंच तिजिया बाई,सुनीता कश्यप,सविता कश्यप,सुरेश कश्यप, बैजनाथ उयके,सोमवारीन बाई,मीना बाई,जमुना बाई, जगन्नाथ डोंगरे,संतोष मिश्रा,धीरेंद्र साहू मुख्य रुप से उपस्थित रहें।
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836