कोटा मंडी अध्यक्ष संदीप शुक्ला ने लगाया जन चौपाल।
जीपीएम संबाददाता
कृष्णा पाण्डेय
*जन चौपाल में ग्रामीणों की सुनी समस्या*
विधानसभा चुनाव मे भले ही अभी 6 महीने बचे हैँ किन्तु राजनितिक पार्टियों कि गतिविधियों को देखते हुए लग रहा है कि अब चुनाव नजदीक आ गया है कोटा विधानसभा मे कांग्रेस पार्टी के नेता चुनावी मोड मे आ गए हैँ,2018 के विधानसभा चुनाव मे कांग्रेस अपनी परम्परागत सीट कोटा को बचाने मे नाकाम रही जिससे सबक लेते हुए कोंग्रेसी आम जन तक पंहुचने लगे हैँ इसी कड़ी मे कोटा मंडी अध्यक्ष संदीप शुक्ला ने चुरेली ग्राम पंचायत के सुदूर अंचल पारा मोहल्ला में जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्या सुनी और कुछ समस्या का तत्काल उच्च अधिकारियों से फोन पर चर्चा कर निदान किया मंडी अध्यक्ष संदीप शुक्ला ने बताया कि चौपाल में ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर, राशन कार्ड,जमीन संबंधी समस्या, पेयजल समस्या बताई जिस पर उच्च अधिकारियों से चर्चा कर उस समस्या का समाधान सभा स्थल पर ही किया गया और कुछ समस्याएं जैसे कि सी रोड जिसे मंडी बोर्ड से स्वीकृत कराकर जल्दी बनाने का आश्वासन दिया गया संदीप शुक्ला ने कहा की जिस प्रकार छतीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जन जन पंहुच कर जनता कि समस्याओं का निराकरण कर रहे हैँ उसी तर्ज पर माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी का अनुसरण करते हुए हम सभी कांग्रेस जन गांव गांव पंहुच कर भेंट मुलाक़ात कर जनता कि समस्या एवं मांगो का निराकरण करने का प्रयास करेंगे।मंडी अध्यक्ष शुक्ला ने कहा कि कोटा विधानसभा के प्रत्येक गांव मे जनसंपर्क कर जनता के बीच धान खरीदी, राजीव गाँधी न्याय योजना, बिजली बिल हाफ, बेरोजगारी भत्ता, भूमिहीन मजदूर न्याय योजना, राजीव युवा मितान क्लब, गौठान योजना, रिपा, गोबर खरीदी, वन भूमि अधिकार पत्रसे हुए फायदे को जनता को बताया जायेगा छतीसगढ़ कि जनता का रुझान देखते हुए स्पष्ट लग रहा है कि 2023 के विधानसभा चुनाव मे भूपेश बघेल पर फिर से भरोसा जताते हुए प्रचण्ड बहुमत से राज्य मे कांग्रेस सरकार बनाएगी
मंडी अध्यक्ष के साथ व्यापारी प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष अमित गुप्ता, किसान कांग्रेस प्रदेश सचिव ए के राय, उप सरपंच कपिल जायसवाल, रविराज रजक,ईश्वर तंवर, सेवा दल अध्यक्ष मनमोहन दास मानिकपुरी, मन्नू टेकाम, सहित स्थानीय ग्रामीणजन उपस्थित थे।
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836