[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

कम्युनिस्ट कम्युनिटी संस्थान मे शहीदों के बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मिलेगी निशुल्क कोचिंग।

शहीदों के बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मिलेगी कोचिंग

शहीदों के बच्चों को मुफ्त में बड़े परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए कोचिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। ताकि बच्चे बेहतर भविष्य का निर्माण कर सकें और सफल होकर अपने पिता की तरह खुद देश सेवा में भूमिका अदा कर सकें ।
पत्रकारों से चर्चा करते हुए कम्पटीशन कम्युनिटी के डायरेक्टर सैय्यद ओबैद अकबर, सेंटर हेड मयूर कस्तूरी और एफ एम ग्रुप के सीईओ मृणाल शर्मा ने बताया कि यह नया प्रयास शहीदों के परिवारों के लिए प्रारंभ किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत जिन छात्रों के अभिभावक, जो किसी सैन्य सेवा में रहे है जैसे – आर्मी, सीआरपीएफ समेत अन्य जो साल 2022 या उसके बाद किसी भी हमले अथवा दुर्घटना में शहीद हुए हैं। उन्हें सभी ऑफलाइन ऑनलाइन कोर्सेज निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। वे सभी छात्र जो 21 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं, तथा प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं या करना चाहते है। उन्हें अलग अलग कोर्सेस उपलब्ध करवाए जाएंगे। जिसमे ऑफलाइन  और ऑनलाइन कोर्स बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव में कराया जा रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *