[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

पंडरिया में आयोजित हुआ बायर किसान महासम्मेलन।

  1. **पंडरिया में आयोजित हुआ बायर किसान महासम्मेलन*

बायर क्रॉप साइंस के द्वारा मेगा किसान महासम्मेलन का आयोजन किया गया , जिसमे किसानों को बायर के उत्कृष्ठ उत्पाद हाइब्रिड धान के बारे में जानकारी दी गई , इस हाइब्रिड धान के बारे में जानकारी के साथ साथ बायर के मशहूर उत्पाद 6444 गोल्ड के साथ साथ , 8433DT एवम् dhaniDT के बारे में भी किसानों को जानकारी दी गई , इस किसान महासम्मेलन में कूपन कार्ड की भी व्यवस्था रखी गई थी , जिसमे सोमनापुर के किसान को प्रथम इनाम के तौर पर एक बैट्री चलित स्प्रेयर निशुल्क दिया गया , बायर क्रॉप साइंस कार्यक्रम में पधारे समस्त किसान बंधुओ का हार्दिक आभार प्रगट करता है , इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से बायर के मार्केटिंग हेड पूर्णेंदु सर के साथ साथ  शिरीष सर , एवम् डॉक्टर राजेश दुबे एवम बेमेतरा व कवर्धा टेरिटरी मैनेजर  चैतन्य रेड्डी सर की उपस्थिति के लिए पूरी बायर टीम धन्यवाद देती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *