[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुम अपहृत बालक,बालिका को किया गया बरामद,10 दिवस के भीतर 07 प्रकरणो में 02 बालक 06 बालिका बरामद, परिजनो को किया गया सुपुर्द,04 वर्ष पुराने मामलो में भी की गई बरामदगी

बिलासपुर–बिलासपुर की सरकंडा पुलिस ने आपरेशन मुस्कान के तहत कार्रवाई करते हुए गुम और अपहरण जैसे मामले में अलग अलग क्षेत्र से बरामद कर इन बच्चों को इनके परिजनों को सुपुर्द किया है।वही पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसमे एक नाबालिक बालक भी है।इनके खिलाफ कार्रवाई कर इनको हिरासत में लिया है।सरकंडा थाना से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष कुमार सिंह (भापुसे) द्वारा ऑपरेशन मुस्कान अंतर्गत विशेष अभियान चलाकर अधिक से अधिक गुम बालक / बालिकाओ की बरामदगी करने के निर्देश दिये गये है। थाना प्रभारी सरकंडा निरीक्षक फैजुल होदा शाह के हमराह सरकंडा पुलिस द्वारा अलग—अलग टीम तैयार कर गुम बालक / बालिकाओ की बरामदगी हेतु विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत थाना सरकंडा पुलिस द्वारा विगत 10 दिवस के भीतर कुल 08 प्रकरणों में 07 बालिका एवं 02 बालक को बरामद कर परिजनो के सुपुर्द कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। अपहृत बालक / बालिकाओ से संबंधित अपराध का विवरण निम्नानुसार है :
1. अपराध क्रमांक 566 / 2019 धारा 363 भादवि गुम / अपहृत बालिका दस्तयाब।

2. अपराध क्रमांक 660 / 2023 धारा 363 भादवि गुम / अपहृत बालिका दस्तयाब |

3. अपराध क्रमांक 597 / 2023 धारा 363 भादवि गुम / अपहृत बालिका दस्तयाब।

4. अपराध क्रमांक 663 / 2023 धारा 363 भादवि गुम / अपहृत 02 बालक दस्तयाब |

5. अपराध क्रमांक 482 / 2023 धारा 363 366, 376 भादवि 4, 6 पॉक्सो एक्ट, गुम / अपहृत बालिका दस्तयाब, आरोपी करन उर्फ राजा यादव पिता नरेश यादव उम्र 18 वर्ष निवासी सरगांव मुंगेली गिरफ्तार |

6. अपराध क्रमांक 547 / 2023 धारा 363, 366, 376 भादवि 4, 6 पॉक्सो एक्ट, गुम / अपहृत बालिका दस्तयाब, आरोपी विधि से संघर्षरत् बालक गिरफ्तार |

7. अपराध क्रमांक 662 / 2023 धारा 363366, 376 भादवि 4, 6 पॉक्सो एक्ट, गुम / अपहृत बालिका दस्तयाब, आरोपी भुवन वंशकार पिता दिलीप वंशकार उम्र 19 वर्ष निवासी बंधवापारा सरकण्डा गिरफ्तार |

प्रकरण की उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक फैजुल होदा शाह, उनि. एच. आर. यदु., उनि राज सिंह, सउनि रमेश ध्रुव, सउनि रमेश ओरके, सउनि प्रदीप यादव, म.प्र.आर. संगीता नेताम, प्र. आर. विनोद यादव, प्रमोद सिंह, आरक्षक विवेक राय, धर्मेंद्र साहू, राहुल सिंह, सोनू पाल, मिथलेश सोनी, अविनाश कश्यप, संजीव जांगड़े, मनोज बघेल का विशेष योगदान रहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ब्रेकिंग
एनटीपीसी कोरबा द्वारा नैगम समाजिक दायित्व के अंतर्गत प्रायोजित, बहरीन इंटरनेशनल सीरीज 2024 के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे हर्षित ठाकुर..अशोक नगर तालाब मामले में भाटिया परिवार को हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत…दिनदहाड़े आईटीआई ज्वाइंट डायरेक्टर से तीन लाख की लूट,  पुलिस ने आरोपियों cctv से  की पहचान..पत्रकार कॉलोनी में सड़क निर्माण को मिली मंजूरी..एनटीपीसी और ट्रांसपोर्टर्स की मिलीभगत, ओवरलोड की आड़ में हर महीने करोड़ों की बंदरबाट*शत्रुहन लास्कर..यादव समाज का भव्य शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन…क्रिकेट मैच में सट्टा खिलाते रंगे हाथ पकड़े गए दो आरोपीपुलिस अधीक्षक बिलासपुर के वाहन का हुआ बिलासपुर में ही चालान.. पुलिस कप्तान ने जिम्मेदार नागरिक होने का दिया मिसाल, दो हजार का पटाया चलान,ऊपर वाला सब देख रहा हैपुलिस कप्तान ने लगाई फटकार, सिरगिट्टी पुलिस जागी नींद से , अवैध कबाड़ कारोबार पर बड़ी कार्रवाई, पुलिस कप्तान ने अवैध कबाड़ कारोबारीयो को दी चेतावनीसिरगिट्टी क्षेत्र मे गैरकानूनी गतिविधियों मे क्या थाने का संरक्षण ?  गाँजा ,सट्टा, दारू, कबाड़ की भरमार। पुलिड के उच्च अधिकारियों को गुमराह कर लोगो से कर रहे थानेदार दुर्यव्यवहार,   क्या बदमाशो से साठगाँठ कर थाना प्रभारी हो रहे मालामाल ?सिंधी युवक समिति ने पांच व्यक्तियों के खिलाफ अपराध दर्ज करने की मांग…स्मार्ट सिटी का सपना, पर शहर के प्रमुख स्थानों पर सार्वजनिक शौचालयों की कमी से जनता परेशान…एनटीपीसी, एसईसीएल का ज्ञापन में पर्यावरण संरक्षण के लिए ऐतिहासिक समझौता,बिलासपुर वन मंडल के लापरवाह अधिकारी ATR का क्षेत्र बता कर अपने लापरवाही को छुपाने का कर रहे हैं प्रयास,डीपीएस एनटीपीसी कोरबा के छात्र अर्जुन अग्रवाल जूनियर केबीसी के हॉट सीट पर होंगे विरजमान..