नवागढ़ – छत्तीसगढ़ कोसरिया मरार पटेल समाज मारो द्वारा त्रैमासिक बैठक एवम् शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छ ग शासन के संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे थे। अध्यक्षता संतोष पाटिल, राजप्रधान छ ग कोसरीया मरार व नर्मदा प्रसाद पटेल, राज अध्यक्ष छ ग कोसरिया मरार समाज ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में परमेश्वर मिरी, अध्यक्ष नगर पंचायत मारो, श्रीमती आराधना सिंह ठाकुर, उपाध्यक्ष नगर पंचायत मारो, सुभाष बघेल, अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति मारो, एवम् दीपक साहू उपस्थित थे। बस स्टैंड से कार्यक्रम स्थल तक समाज के द्वारा गाजे बाजे के साथ अतिथियों का जोरदार स्वागत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मरार समाज की आराध्य देवी माता शाकंभरी व इष्ट देव श्री रामचंद्र जी के पूजा अर्चना कर की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि गुरुदयाल सिंह बंजारे ने समाज को संबोधित करते हुए कहा की मरार समाज के लोग सहज, सरल तथा मेहनती होते है। इनके बगैर संतुलित भोजन की कल्पना नही की जा सकती। जब तक इनके मेहनत से पैदा की गई सब्जी थाली में ना आ जाए खाना अधूरा होता है। इनका हम सब को आभार मानना चाहिए। श्री बंजारे ने कहा की पूरे छत्तीसगढ़ के किसान कांग्रेस के उपर और प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल के उपर भरोसा करने लगे है इसलिए इस सरकार का नाम भरोसे का सरकार हो गया है।
मांग की पूरा-
मारों के पार्षद सुरेश पटेल ने स्वागत भाषण के दौरान मुख्य अतिथि को अवगत कराया के उनके समाज के सुख दुख के कार्यक्रम के लिए एक भी सामुदायिक भवन नही है साथ ही उन्होंने अपने अराध्य देवी माता शाकंभरी की मंदिर निर्माण हेतु आर्थिक सहयोग करने का अनुरोध किया। जिस पर
संसदीय सचिव ने दस लाख के सामुदायिक भवन की घोषणा की। साथ ही शाकंभरी देवी के मंदिर के लिए व्यक्तिगत रूप से आर्थिक सहयोग करने की भी घोषणा की।
कार्यक्रम में देवेंद्र साहू, मोंटू तिवारी, दीपकचौबे, अरमान साहू, रामनाथ मिरि, मालती बघेल, राजेंद्र टंडन, ईश्वर ध्रुव, मनोज गुंबर, चंद्रकांता बंजारे, माधव सिंह ठाकुर, जितेंद्र तिवारी, भागी यादव, रनिया देवी, इमरान खान, नरेश पटेल, रोहित पटेल सहित मरार पटेल समाज के सामाजिक गण उपस्थित थे।
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836