[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

राष्ट्रवादी कॉंग्रेस के यूथ सदस्यता अभियान में फिर दिखा आपस मे तालमेल की कमी अपने बड़बोलेपन के कारण सुर्खियों में है प्रदेश प्रवक्ता।

राष्ट्रवादी कॉंग्रेस के यूथ सदस्यता अभियान में फिर दिखा आपस मे तालमेल की कमी अपने बड़बोलेपन के कारण सुर्खियों में है प्रदेश प्रवक्ता।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के यूथ सदस्यता अभियान का एक निजी होटल में आयोजन किया गया जिसमें लगभग 50 युवाओं ने पार्टी की प्राथमिकता सदस्यता ग्रहण की जहां कोटा विधानसभा क्षेत्र के प्रांजल को यूथ का अध्यक्ष बनाया गया जिनके नेतृत्व में लगभग 50 युवाओं ने सदस्यता ली
आपस मे ताल मेल की कमी तब लगी जब बेलतरा विधानसभा के संभावित प्रत्याशी संजय सिंह चौहान मीडिया से बात कर रहे थे कि बीच में प्रदेश प्रवक्ता निलेश विश्वास संजय सिंह की बात को काटते हुए बोल पड़े
यह कोई पहला मौका नही था जहां विश्वास ने ऐसा किया हो संजय सिंह चौहान और  प्रदेश महामंत्री पुरुषोत्तम पांडे के मना करने के बाद भी अपनी बातों लेकर बोलते रहे निलेश विश्वास का मानना है कि पार्टी के निर्णय पर उनका बिलासपुर में एकाधिकार है …..। निलेश विश्वास के द्वारा बीच बीच मे अपने ही लोगो की बातों को काटते देख संजय चौहान अपना सर को पकड़ते हुए नजर आए वही प्रदेश महामंत्री पुरुषोत्तम पांडे ने भी संजय चौहान की बातो से हामी भरते हुए निलेश विश्वास को चुप कराने की कोशिश की लेकिन निलेश विश्वास मीडिया से बात करते हुए इस तरह बर्ताव कर रहे थे जैसे कि कोई अखाड़े में जंग लड़ रहे हो वैसे तो पूर्व में भी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नीलेश विश्वास पत्रकारों से तू तू मैं मैं कर चुके हैं ज्ञात हो कि नोवल वर्मा जी कुछ समय पहले बिलासपुर प्रवास पर थे और उन्होंने बिलासपुर प्रेस क्लब में एक प्रेस वार्ता की थी उसी समय निलेश विश्वास ने पत्रकारों से तू तू मैं मैं की थी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता निलेश विश्वास अपने बड़बोले पन के कारण कुछ ऐसा बोल गए थे कि मैं इसको इतना दिया हूं उसको उतना दिया हूं तो क्या मान लिया जाए की मीडिया में अपने बड़े-बड़े बयान बाजी और खबरों में छाए रहने के लिए इतना उतना देते हैं, देखना यह है कि जो व्यक्ति संयम को नहीं रख सकता वह जनता का क्या भला करेगा ? जनता इनको कैसे स्वीकार करेगी? हालांकि बड़े-बड़े बयान बाजी और सोशल मीडिया पर स्लोगन इनका रोज देखने को मिल जाता है उसमे भी सोशल मीडिया पर भी जनता इनको नकारती नजर आती है , इनके स्लोगन पर जनता का 2 लाइक 10 लाइक से ज्यादा उन्हें प्राप्त नहीं होते हैं इसी सोशल मीडिया को लेकर कुछ समय पहले खबरों में छाए हुए थे जिसमें खबर प्रकाशित हुआ था 10 दिन में 2 लाइक इन्हें प्राप्त हुए थे । लेकिन फिर भी जनता के बीच में इनकी सहभागिता कहीं नजर नहीं आती है राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता जी सिर्फ बयान बाजी और स्लोगन से काम नहीं चलता है साहब जनता के बीच जाकर जनता की समस्या को समझना पड़ता है लेकिन इन सबसे इनको क्या यह तो अपना बयान बाजी में इतने मगरुर हो गए हैं कि अब इनके पार्टी के कार्यकर्ता भी इनसे दूर होने लगे हैं सूत्रों की माने तो इस आयोजन को प्रदेश प्रवक्ता द्वारा हाईजैक किया गया था। क्योंकि यह यूथ प्रकोष्ठा सदस्यता ग्रहण समारोह प्रदेश महामंत्री पुरुषोत्तम पांडे के कोटा निवासी प्रांजल के द्वारा की गई थी सूत्रों से पता चला कि विश्वास का यह कहना था की हमारे यहां आप कार्यक्रम करेंगे और हमें बिना जानकारी के नहीं कर सकते सूत्रों की माने तो राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता निलेश विश्वास के इस बर्ताव को समय-समय पर पार्टी के कार्यकर्ता हाईकमान को पहुंचाते रहे हैं लेकिन पार्टी हाईकमान इन्हें तो अपने गोद में बैठा रखा है, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता निलेश विश्वास देखा जाए तो राजनीति और बिजनेस को एक समान समझते हैं। तो क्या सत्ता में आने के बाद जनता के साथ भी बिजनेस करेंगे ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *