[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

एक दिवसीय इंटरफेस मीटिंग . मितवा महिला कल्याण सेवा समिति और क्राई चाइल्डराइट्स एंड यू के द्वारा।

    • संवाददाता शेख असलम की रिपोर्ट
    • बिलासपुर -मितवा महिला कल्याण एवम सेवा समिति तथा क्राई चाइल्ड राइट्स एंड यू के सहयोग से चुचुहियापारा, नयापारा, गणेशनगर , सिरगिट्टी इंद्रपुरी, यादवपारा, सतनाम पारा के एसएमसी सदस्य पालक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं शिक्षकों का एक दिवसीय इंटरफेस मीटिंग किया गया बच्चो की उच्च शिक्षा की आवश्कता और भूमिकाओ जिम्मेदारियों पर शिक्षकों एस एम सी सदस्यों का कार्यक्रम रखा गया इस कार्य क्रम में बच्चो को उच्च शिक्षा को बढ़ाने तथा कोरोना काल के कारण हुए पढ़ाई के नुकसान की पूर्ति किस तरह से की जाए
    • इसमें बच्चो तथा उनके माता पिता की क्या जिम्मेदारी होती है इस बात पर चर्चा किया गया इस कार्यक्रम में शंकर नगर स्कूल की प्राचार्या सविता तिवारी ,सिरगिट्टी स्कूल के प्राचार्य श्री अजीत कुजुर जी , चुचुहियापरा वार्ड पार्षद अब्दुल इब्राहिम सिरगिट्टी वार्ड पार्षद पुष्पेंद्र साहू सतनामी सेवा समिति के अध्यक्ष राज बंजारे नगर निगम सुपरवाइजर शिवम अवस्थी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आरती मिश्रा एस एम सी अध्यक्ष सुनीता सोनी,सुनीता सोनवानी,गायत्री नेताम मितवा संस्था की अध्यक्ष श्रीमति संतोषी वर्मा कार्यकर्ता फ्रांसिस्का एक्का , स्वाति गुप्ता ,हीरा दुबे, रोशनी खंडे ,कॉर्डिनेटर सुबत्री तिग्गा ,आरती यादव, कार्स कोऑर्डिनेटर दीपिका ठाकुर , सेंटर की शिक्षिका रुबीना अली,फरहीन ,हनी गुप्ता ,ललिता किंडो, शाहिस्ता तरन्नुम , कंप्यूटर टीचर अनिल कश्यप ,मनोहर बंजारे अश्विनी तथा बड़ी संख्या में अभिवावक और बच्चो की उपस्थित

  • रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *