*नवागांव तिराहे पर मिली 03 साल की बच्ची को थाने छोड़ने वाले ऑटो चालक का पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित।
जीपीएम कृष्णा पांडे,
ऑटो चालक जी सजगता से भटकी बच्ची को उसके परिजनों को किया गया थाना पेंड्रा के द्वारा सुपुर्द*
थाना पेन्ड्रा के नवागांव तिराहे के पास 03 साल की बच्ची अपने परिजनों से भटक कर इधर उधर भटक रही थी। आटो चालक इमरान खान अपनी आटो लेकर उसी रास्ते से गुजर रहे थे जिनको उस बच्ची के हावभाव से कुछ गड़बड़ होने की आशंका दिखी जिससे नाम पता पूछने पर वह अपना नाम आराध्या तो बताई पर घर का पता नही बता पा रही थी मामला गुमशुदा बच्ची का था आटो चालक को समझने में देर नही लगी और उसने यातायात निरीक्षक प्रवीण द्विवेदी को इसकी जानकारी दी। जिन्होंने बच्ची को लेकर थाना पेंड्रा जाने को कहा और थाना प्रभारी पेंड्रा को घटना के बारे में बताया । ऑटोचालक इमरान जो कि आटो संघ का अध्यक्ष भी है के द्वारा उस बच्ची को पेंड्रा थाना प्रभारी के सुपुर्द किया जिस पर पेंड्रा थाना प्रभारी धरम नारायण तिवारी ने पुलिस स्टाफ और सोशल मीडिया की मदद से बच्ची के परिजनों की पतासाजी किया गया जो कि 03 वर्षीय आराध्या काशी पिता ओमप्रकाश काशी निवासी गिरारी के रूप में बच्चे की पहचान हुई। आराध्या के परिजनों को बुलाकर उनको सौप दिया गया। आराध्या के माता पिता अपने गुम बच्ची को पाकर काफी खुश हुए और थाना पेंड्रा स्टाफ, ऑटोचालक को धन्यवाद ज्ञापित किये।
इस पूरी घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक श्री योगेश पटेल को हुई जिस पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पेंड्रा थाना प्रभारी तिवारी और ऑटो चालक को बुलाकर ऑटो चालक इमरान खान को पुष्प गुच्छ व शाल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।
पुलिस अधीक्षक पटेल ने आम जनमानस से इस संबंध में अपील करते हुए कहा गया कि अगर कोई ऐसे हालत में बच्चे मिले तो उसकी सूचना नजदीकी थाना या डायल 112 को जरूर दें। आपकी एक सजग सूचना एक परिवार को बिखरने से और अप्रिय घटना से भी बचा सकती है।
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836