संवाददाता शेख असलम
आपकी समस्या हमारा अभियान के तहत आज वार्ड क्रमांक 36 में समस्याओं को ज्ञान आ गया उसके बाद वहां के वार्ड वासी कलेक्टर ऑफिस पहुंचकर अपना ज्ञापन सौंपा. वार्ड वासी का कहना है कि 12 रोज से वार्ड में पानी की समस्या आ रही है और किसी भी घर में पानी नहीं आ रहा है, जिसके नाम से आज वह कलेक्टर को ज्ञापन देकर समस्या का निराकरण करने की मांग की है
वार्ड क्रमांक 36 के पार्षद बंधु मौर्य से बात करने पर उन्होंने बताया कि जो यहां टंकी है पानी की उसमें 10 वार्डों को पानी जाता है फिर रोज 1 से 2 घंटे बिजली गुल होने की वजह से 1 टन की पूर्णता भर नहीं पा रही है, 35 साल हो गए पाइप बिछे हुए उस पाइप की देखरेख व मरम्मत सही तरीके से नहीं हो पा रहा है जिसके वजह से कई जगह से पाइप लीक हो गई है या सड़ गई है या ब्लॉक हो गई है, किशोर समय-समय पर वह नगर निगम के अधिकारियों को इसकी ओर आकृष्ट ध्यान करते रहते हैं,
पार्षद आगे यह भी बताते हैं कि पहले जब 56 वाट का उस समय जो मजदूरों की संख्या थी आज 70 वार्ड होने के बाद भी मजदूरों की संख्या उतनी ही है लेबरों की संख्या उतनी जिसे काम बढ़ गया है लेकिन काम करने वाले की संख्या उतनी ही हैं यदि एक प्रमुख कारण है, और आपातकालीन स्थिति में समय-समय पर टैंकरों से वह अपने वार्ड में पानी की आपूर्ति करवाते हैं, और पार्षद का मानना है कि पानी की समस्या सिर्फ उनके ही वार्ड में नहीं वरन बिलासपुर क्षेत्र के हर वार्ड में पानी की समस्या आ रही है पार्षद बंधु मौर्य का कहना है
कि वह लगातार प्रयास में रहते हैं कि वार्ड वासियों को किसी दिक्कतों का सामना ना करना पड़े और उसके लिए वह हमेशा प्रयत्नशील रहते हैं महापौर और जल विभाग के अजय श्रीनिवासन से बात करने के बाद 2 बोर की मांग उनके द्वारा की गई थी जिसमें 1 बोर हो चुका है और आने वाले समय में दूसरा बोर भी हो जाएगा जिसे वार्ड में पानी की समस्या खत्म हो जाएगी