[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

कौमी एकता प्रोग्राम में शामिल होने बिलासपुर पहुंचे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव पूर्व मंत्री तारिक अनवर का नेहरू चौक में त्रिलोक श्रीवास ने किया गर्मजोशी से स्वागत।

बिलासपुर के क्षेत्र और लोगों से भली-भांति परिचित और मोहब्बत की वजह से कौमी एकता के लिए मिसाल ,कौमी एकता के लिए निकले अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और पूर्व मंत्री तारिक अनवर, हजारों समर्थकों के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया त्रिलोक चंद्र श्रीवास ने
संवाददाता शेख असलम।

लोकप्रिय कांग्रेसी नेताओं त्रिलोक चंद्र श्रीवास,अपने हजारों समर्थकों के साथ नेहरू चौक में ढोल ताशा फूलों की वर्षा और पटाखों के साथ गर्मजोशी से पूर्व मंत्री व अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव तारिक अनवर का भव्य स्वागत किया.आज बिलासपुर कार्यक्रम में शामिल होने आए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं पूर्व मंत्री तारिक अनवर, जिनका शहर में जगह-जगह पर भव्य स्वागत किया गया इसी कड़ी में बेलतरा के लोकप्रिय कांग्रेसी नेता त्रिलोक चंद्र श्रीवास के द्वारा नेहरू चौक पर महासचिव व पूर्व मंत्री का फूलों से गर्मजोशी स्वागत किया गया,साथ में मंत्री नगरीय प्रशासन शिव डहरिया प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री अमरजीत चावला का भी स्वागत किया गया

उसके बाद पूर्व मंत्री कांग्रेस भवन पहुंचे और उसके बाद कौमी एकता तंजीम कमेटी के सद्भावना समारोह लखीराम ऑडिटोरियम के कार्यक्रम में शामिल हुऐ,नेहरू चौक में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया, कि बिलासपुर क्षेत्र मेरा अपना जाना पहचाना और भली-भांति परिचित हुआ क्षेत्र है और यहां के लोग मुझे भली-भांति जानते हैं यही वजह है कि जिनकी प्रेम और मोहब्बत की वजह से आज मैं यहां कार्यक्रम में शामिल होने आया हूं आपसी भाईचारा और कौमी एकता के लिए निकले हुए हैं और लगातार इस दिशा में कार्य कर रहे हैं, वहीं पर त्रिलोक चंद्र श्रीवास कांग्रेसी नेता ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि तारिक अनवर पूर्व मंत्री अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव जो आज देश भर में घूम रहे हैं उनका यह कार्य जो कौमी एकता तंजीम लोगों में मोहब्बत बांटना और आपस मे लोगों को मोहब्बत करने का पैगाम देना अभी का काम नहीं है

1986 से 87 से इस दिशा में कार्य कर रहे हैं जगह-जगह लोगों को प्यार मोहब्बत अमन भाईचारा और शांति का पैगाम दे रहे हैं, आज उसी के तहत वह बिलासपुर में आए हुए हैं और कौमी एकता तंजीम के द्वारा कार्यक्रम सद्भाव समारोह में शिरकत की और यह कोई राजनीतिक दौरा नहीं है यह तो आपसी भाईचारा और कौमी एकता का दौरा है
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव व पूर्व मंत्री तारिक अनवर ने कांग्रेस भवन में वरिष्ठ कांग्रेसी जनों महापौर सभापति विधायक और कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ और आला अधिकारी और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *