संवाददाता शेख असलम की रिपोर्ट
एन पी एस गर्ल्स इंग्लिश मीडियम स्कूल मगरपारा द्वारा आयोजित समर वेकेशन मोमिना कोर्स में तीस से ज़्यादा बच्चियां सीख रही हैं तालीम और कैरियर गाइडेंस के गुर इसी सिलसिले में आज 03/06/2023 को डाॅ आफरीन रहमान द्वारा बच्चियों को दिल लगा कर तालीम हासिल करने की नसीहत दी गई साथ ही अपने व्याख्यान की शुरुआत कुरान की सूरा नूर की आयत के साथ की और बताया अपने माता-पिता से बढ़ कर कोई हमारा मित्र नहीं उनके मार्ग दर्शन और कठिन परिश्रम से सफलता आपके कदम चूमेगी हिजाब तालीम में कहीं भी रूकावट नहीं चिराग़े मिल्लत वेलफेयर द्वारा आयोजित समर क्लासेस मोमिना कोर्स एक अच्छी पहल है इससे समाज में बदलाव आएगा फिर बच्चियों के कोमल मन में उठने वाले सवालों के जवाब भी बखूबी अंदाज में दिये संस्था की श्रीमती अनीसा बेगम ने बताया कि विगत वर्ष से मोमिना कोर्स का आयोजन किया जा रहा है जिसमें हर साल हालात के हिसाब से नये मसलों से बच्चियों को रूबरू कराया जाता है इसका मकसद समाज में जागरूकता पैदा करना है इसके साथ ही सभी आऐ हुवे मेहमानों को धन्यवाद कर आज की क्लास समाप्ति की घोषणा की गई।