[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

बिल्हा विधानसभा के ग्रामीणों ने फिल पावर प्लांट को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन।

बिल्हा विधानसभा के ग्रामीणों ने फिल पावर प्लांट को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन बिलासपुर । ग्राम डिघोरा, मेडपार ,मुरू, खरकेना, कबरा ,कापा, मूटेना, बिरकोना, सकरी, भावर के नागरिकों से बिना जनसुनवाई किए पवार प्लांट का विस्तारीकरण करने के विरोध में आज सैकड़ों की संख्या में ग्राम वासी कलेक्ट्रेड पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौपा।

आदित्य उपाध्याय सरपंच संघ अध्यक्ष

सरपंच संघ प्रदेश अध्यक्ष आदित्य उपाध्याय  ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि ग्राम डिघोरा दिनांक 30.11.2019 को जन सुनवाई किया गया था वहा के स्थायी निवासियों के द्वारा विरोध किया गया था। लेकिन कंपनी अपने धन बल का उपयोग करत हुए पर्यावरण संरक्षण मंडल कार्यालय से मिली भगत कर पर्यावरण अनुमति प्राप्त कर कंपनी विस्तार का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है।

जिससे वहा स्थानी निवासी इस कंपनी के विस्तार से भंयकर पेय जल एवं पर्यावरण प्रदूषण धूल, कोहरा, से एवं तापमान से परेशान है, पावर प्लॉट संयंत्र का विस्तारीकरण 3.50 टीपी किलन 18 एम.जी डब्लू रोलिंग मिल पावर प्लॉट का विस्तारीकरण बिना ग्राम पंचायत के अनुमति से समस्त हरित फसल क्षेत्र में यह क्षेत्र में खेती बाड़ी ही लोगों का मुख्य व्यवसाय है।

अगर वहा कंपनी का विस्तार किया जावेया तो जमीनी जल स्तर नही रह जायेगा। लोग अपने जीविकोर्पाजन के लिए भटक जायेंगे एवं पानी एवं प्रदूषण विभिन्न प्रकार के रोग का प्रकोप होने से समस्त फसल क्षेत्र प्रभावित ग्रामवासी डिघोरा, मेडपार ,मुरू, खरकेना, कबरा ,कापा, मूटेना, बिरकोना, सकरी, भावर समस्त ग्रामवासी इस पर तवरीत कार्यवाही कर तत्काल कारखाना निर्माण पर रोक लगाने का मांग कर रहे है।

मधु जांगड़े ग्राम निवासी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *