किराना व्यवसाई के पुत्र यश साहू बहुचर्चित हत्याकांड के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए, मीडिया को बताया, की घटना के दिन ही आरोपी राहुल नामदेव ने पुलिस को बयान में बताया कि वह युवती को बचपन से ही पसंद करता था जब उसे इस बात का पता चला , कि युवती का अंबिकापुर निवासी जोकि बिलासपुर में रहकर आईएएस की कोचिंग कर रहा है जिससे उसका संबंध है
, तो उसने अपने साथ एक्टिवा मैं बैठा कर हाईकोर्ट के पास ले गया जहां पर पूर्व में ही उसके दो सहयोगी मौजूद थे, तीनो ने उसकी बेरहमी से लाठी से पिटाई करना शुरू कर दिया और उसका मोबाइल भी छीन कर पुलिस को गुमराह करने के लिए अपने परिचित के एक ब्रेजा कार में डाल दिया, जो कार उसके किसी परिचित की थी , जिससे मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई थी और पुलिस के पास मृतक का कोई भी मोबाइल नंबर नहीं था इसलिए पुलिस हवा में हाथ मार रही थी पोस्ट वायरल होने के बाद मृतक की शिनाख्त अंबिकापुर किराना व्यवसाई के पुत्र यश साहू के रूप में हुई, जिसके बाद पुलिस के कान खड़े हो गए और पुलिस ने अपने तरीके से पतासाजी करना शुरू किया जिस पर घटना को अंजाम देने के बाद, मृतक का मोबाइल को ब्रेजा कार में डाल दिया था घटना में प्रयुक्त ब्रेजा कार को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है साथ में दो वाहन मोटरसाइकिल भी पुलिस ने इस घटना में प्रयुक्त को जप्त किया है, जिस पर आरोपी राहुल नामदेव अपनी प्रेमिका के नए ब्वॉयफ्रेंड के बातचीत करने से शुद्ध होकर अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया उसके बाद पुलिस को गुमराह करने के लिए उसका मोबाइल उसके अपने एक दोस्त के ब्रेजा कार में डाल दिया जिससे पुलिस को 6 घंटे तक उसने मोबाइल के जरिए गुमराह रखा , पुलिस के हाथ मुख्य आरोपी राहुल नामदेव के गिरेबान तक पहुंच गए, उसके दो अन्य सहयोगियों को भी गिरफ्तार किया राहुल नामदेव के हर घंटे अपना बयान बदल बदल कर पुलिस को गुमराह करने की koshish करता रहा आखिरकार पुलिस की मेहनत रंग लाई और आरोपी ने अपना जुर्म कबूल करने के बाद पुलिस को बताया कि अपनी प्रेमिका के साथ इस कि अपनी प्रेमिका के साथ या साहू के बातचीत करने से वह नाराज था,उसने मृतक को घटना वाले दिन अपने साथ हाईकोर्ट के साथ में ले गया जहां से उसने और उसके दो सहयोगियों ने और डंडे और बेल्ट , लात और मुको से लात और मुकुक्को से की तरह पिटाई करना शुरू कर दिया, मारपीट कर घटना को अंजाम वहां से फरार हो गए और मृतक युवक एक ऑटो में बैठकर अपने घर के लिए निकल गया, जिस पर रास्ते में ही उसकी मौत हो गई जिस पर उसकी मृत्यु अत्याधिक चोट लगने पर वह गुंबर पेट्रोल पंप के पास मृत होकर गिर पड़ा, बताया गया कि मुख्य आरोपी आदतन बदमाश और गुंडा प्रवृत्ति का है , आज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस ने इस बहुचर्चित हत्याकांड का खुलासा करते हुए यह बात की जानकारी दी।
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836