संवाददाता शेख असलम
बिलासपुर -छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर चंद महीनों का वक्त बाकी है ऐसे में सभी क्षेत्रीय और राष्ट्रीय दल पूरी ताकत के साथ जनता को अपने पक्ष में लाने और संगठन को मजबूत करने की कवायद में जुट गए हैं.. जातीय क्षेत्रीय समीकरण को ध्यान में रखते हुए लगातार पार्टियों द्वारा अलग-अलग आयोजनों के माध्यम से कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करने और चुनाव में जीत का मंत्र फूंकने के लिए बड़े नेता बिलासपुर पहुंच रहे हैं.. इसी तारतम्य में निषाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद आज बिलासपुर पहुंचे जहां संभाग भर से आए कार्यकर्ताओं और निषाद समाज के लोगों से मुलाकात करते हुए सभा को संबोधित किया.. सभा में भाषण के दौरान डॉक्टर संजय निषाद ने चुनावी बिगुल फूंका इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी के साथ चुनाव लड़ने का बड़ा ऐलान भी करते नजर आए.. निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने मीडिया से बात करते हुए बड़ा ऐलान किया और कहा कि केंद्र में निषाद पार्टी का भारतीय जनता पार्टी और एनडीए के घटक में गठबंधन है.. और इसी गठबंधन को जारी रखते हुए 2023 के विधानसभा चुनाव में निषाद पार्टी भारतीय जनता पार्टी के साथ मैदान पर उतरेगी.. डॉ. निषाद ने कहा कि.. उत्तर प्रदेश में बेहतर तालमेल के साथ भारतीय जनता पार्टी और निषाद पार्टी काम कर रही है उसी तरह छत्तीसगढ़ में भी आगामी 2023 विधानसभा चुनाव में एक साथ लड़का चुनाव में विजय पाएंगे..