बिलासपुर- बिलासपुर में कोचिंग कर रहे यश साहू की हत्या के मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार हो चुके है, लेकिन इस मामले में अब भी कई सवाल ऐसे हैं, जिनके जवाब ढूंढना बाकी है। परिजनों का आरोप है, कि इस मामले में अन्य कई आरोपी हो सकते है। मसलन अब तक जिस ऑटो में मृतक को ले जाया गया है, वो ऑटो समेत चालक पुलिस पहुंच से दूर है, ढाबा संचालक सहित चौकीदार की भूमिका स्पष्ट नहीं है। परिजनों के मुताबिक घटना के मुख्य आरोपी राहुल नामदेव के हर गुनाह में भागीदार रहा उसका दोस्त सुनील साहू आज मृतक के परिवार को इंसाफ दिलाने आवाज़ उठा रहा है। पुलिस कार्रवाई के दौरान भी सुनील साहू को थाने में आरोपी राहुल नामदेव के परिजनों के साथ देखा गया था, लेकिन सुनील अब समाज के लोगो के साथ खड़ा नज़र आ रहा। परिजनों ने पूरे मामले सुनील की भूमिका की जांच की मांग की है। यश के परिजनों का कहना है, कि ढाबा के चौकीदार ने क्यों नहीं बेरहमी के साथ मारपीट कर रहे युवकों को रोकने की कोशिश की। जख्मी युवक को ले जाने वाला ऑटो चालक की पहचान क्यों नहीं की गई है, सीसीटीवी कैमरे या पूछताछ में अब तक ऑटो की पहचान क्यों नहीं हो सकी है। इन सारे सवालों को लेकर मृतक यश साहू के परिजनों ने एसपी संतोष से मुलाकात कर सभी पहलुओं की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। जिस पर पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने पूरे मामले में निष्पक्ष जांच का भरोसा दिया है।
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836