[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

सड़क चौड़ीकरण में बाधा बन रहे,दीवार को सभापति ने अंजुमन कमेटी के सहमति से हटाने का दिया आदेश, शहर में चल रहे निर्माण कार्य का लगातार कर रहे हैं निरीक्षण।

संवाददाता शेख असलम

बिलासपुर अब स्मार्ट सिटी बनाने के ओर अग्रसर है, जिसे देखते हुए नगर निगम क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं के साथ ही अन्य विकास कार्य किए जा रहे है। वाही शहर की खराब सड़कें भी अब स्मार्ट रोड में तब्दील हो रही है, बता दें सभापति शेख नजीरुद्दीन शहर में चल रहे निर्माण कार्यों का लगातार निरीक्षण करते है, इसी कड़ी में मरीमाई रोड मे सड़क चौडीकरण के कार्यका जायजा लेने नगर निगम सभापति शेख नजीरुद्दीन निगम अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और सड़क चौड़ीकरण के तहत अंजुमन कमेटी के सहमति के बाद 100 साल पुराने मुस्लिम कब्रिस्तान (रहमत बाग) की 300 फिट दिवार को हटायाने का आदेश दिया, इसके अलावा रोड किराने रहने वाले मोहल्ले वासीयों के घर भी सड़क चौडीकरण मे बाधा बन रहे थे,जिसे देखते हुए सभी लोगो से अपने घरो के चौडीकरण वाले हिस्से को हटाने के लिए कहा गया।

मरी माई मंदीर मुख्यद्वार व कब्रिस्तान परिसर मे संचालित मदरसे , स्कूल,मस्जिद को भी सहमति बनाकर चौडीकरण की कार्रवाई की जायेगी। सभापति ने निगम चौडीकरण दस्ते को लोगों के कब्जा हटाने व गरीब लोगों को मदद के लिए मजदूर तथा, मशीन आदि की सहायता देने को कहा। कार्यवाही मे निगम इजिंनियर सुरेश शर्मा, सब इजिंनियर रमन दीप, ठेकेदार कमल सिंह ठाकुर, व मोहल्ले वासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *