[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

महापौर ने नहीं दिखाई मानवता ,पीडब्ल्यूडी कब सुधारेगा अपने गलत डिवाइडर निर्माण ,, एक और सड़क दुर्घटना, डिवाइडर से टकराने के बाद दूसरे कार को मारी टक्कर, चालक घायल।

संवाददाता शेख असलम

 तिफरा ओवरब्रिज से लेकर राजीव गांधी चौक तक का डेंजर जोन होते जा रहा है जमुना प्रसाद विश्वविद्यालय के ठीक सामने में पीडब्ल्यूडी द्वारा किए गए डिवाइडर के निर्माण से आए दिन गाड़ी पलटने की घटना तो होते ही रहती है, वहीं पर छात्र-छात्राओं की जिंदगी भी खतरे में बनी रहती है, आपको बता दें कि रायपुर बिलासपुर हाईवे रोड है जिस पर दिन रात पड़ी है वी गाड़ियां चलती रहती है जब यह गाड़ी सिटी में एंट्री करती है तो इस गलत डिवाइडर निर्माण की वजह से ड्राइवर भ्रमित हो जाता है और गाड़ियां सीधे डिवाइडर के ऊपर चल जाती है,

 महापौर =एक्सीडेंट के ठीक 10 मिनट बाद महापौर की गाड़ी तिफरा की तरफ से आ रही थी उन्होंने अपनी कार से देखा भी कि यह एक एक्सीडेंट हुआ है लेकिन उन्होंने रुकने के लिए दो पल भी नहीं गवाएं बल्कि उनकी गाड़ी आगे निकल गई,दो पल गवाही बगैर उनकी गाड़ी आगे निकल गई, पीडब्ल्यूडी के गलत डिवाइडर निर्माण की वजह से जेपी वर्मा विश्वविद्यालय के सामने आए दिन एक्सीडेंट होते रहता है, आपको बता दें कि यह खबर प्रमुखता से द सिटी वॉच के संवाददाता शेख असलम ने उठाई थी, जिसका असर यह हुआ कि कुछ दिनों के लिए लीपापोती करने के लिए,एक बैरिकेड को उस जगह पर रख दिया गया, जो कि अब वह लापता है. ना ही वहां पर साइन बोर्ड है, पीडब्ल्यूडी और नगर निगम अधिकारियों को एक बड़ी दुर्घटना होने का इंतजार है, जबकि न्याय धानी का हाईकोर्ट इसी रास्ते पर है, शहर का अधिकांश रास्ता हाईवे के लिए इसी हाईवे से होकर जाता है, छात्र-छात्राओं में भी भय का माहौल उत्पन्न रहता है कि कब उनके साथ कोई बड़ी दुर्घटना हो जाए, इसी कड़ी में

दरअसल मामला आज दोपहर का है महाराणा प्रताप चौक से नए पुल तिफरा तरफ जा रही  अल्टो cg10 -8110 ड्राइवर ने लापरवाही  पूर्वक वाहन चलाते हुए सबसे पहले तो महाराणा प्रताप चौक पुल के डिवाइडर को रगड़ मारते हुए, अपना संतुलन खो दिया, डिवाइडर को टक्कर मारते हुए सामने से आ रही स्विफ्ट डिजायर को बुरी तरह टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया,

जिसके बाद अल्टो के ड्राइवर को गंभीर चोटे आई, फिलहाल स्विफ्ट डिजायर मैं बैठे लोगों ने इंसानियत दिखाई और कोई भी बात ना करके उन्होंने अल्टो ड्राइवर को हॉस्पिटल यूनिटी ले गए और वहां पर उसका इलाज चल रहा है! तकरीबन हर एक्सीडेंट में देखा गया है कि दोनों पक्ष आपस में विवाद करने लगता है लेकिन यहां पर ठीक गलती ना होते हुए भी स्विफ्ट डिजायर सवार  लोगों ने इंसानियत का परिचय दिया, और सबसे पहले हॉस्पिटल ले गए, अल्टो कार चालक ने जिस समय स्विफ्ट डिजायर को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त किया वही बगल से एक इनोवा भी गुजर रही थी जो उसके चपेट में आते-आते बज गई, आपको बता दें कि एक बड़ा दुर्घटना के शक्ल में हो सकता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *