संवाददाता शेख असलम
बिलासपुर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता निलेश विश्वास लगातार लोगों से संपर्क बना रहे हैं, और बुथ और वार्डों में जा जाकर, लोगों को अपना विचार और पार्टी की विचारधारा से, जोड़ने के लिए लगातार संपर्क में रह रहे, प्रदेश प्रवक्ता का कहना है, स्थानीय होने की वजह से लोगो से उनका सुख-दुख उनका आशीर्वाद और अपार स्नेह और प्रेम मिल रहा है और आशीर्वाद मिल रहा है,,
प्रदेश प्रवक्ता का यह मानना है, कि बिलासपुर की जनता ने 15 वर्षों तक “भाजपा,को उनकी मातृभूमि बिलासपुर छत्तीसगढ़ का विकास करने का मौका दिया लेकिन भाजपा ऐसा नहीं कर सकी , आगे उनका कहना है कि इस बार बिलासपुर की जनता अपने स्थानीय निलेश विश्वास जो राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के बिलासपुर की भूमि से जुड़े हुए, आपके जाने पहचाने और आपके बीच के निलेश विश्वास को और उनकी पार्टी को मौका देगी, और अगर जनता उनको यह मौका देती है , तो वह यह प्रण लेते है,कि जब तक उनकी सांस चलती रहेगी आखिरी सांस तक वह बिलासपुर के लिए समर्पित रहेंगे, और लोगों की सारी समस्याओं को दूर करने का प्रयत्न भी करेंगे, आखिरकार बिलासपुर उपेक्षित का शिकार क्यों हो रहा है, जबकि जनता ने दोनों राष्ट्रीय पार्टी को यहां से मौका दिया था,बिलासपुर की मातृभूमि और छत्तीसगढ़ का विकास करने के लिए, लेकिन दोनों पार्टियों ने सिर्फ छलावा ही किया है, और जनता के साथ धोखा किया है, प्रदेश प्रवक्ता विजय बताया कि उन्होंने अपनी चुनावी घोषणा पत्र में जनता से सिर्फ हम एक ही नारा लेकर जा रहे हैं,”” वादा नहीं विकास होगा” आप कर ही समर्थन हम करेंगे परिवर्तन ” इसी नारे के साथ प्रदेश प्रवक्ता घर घर जाकर पार्टी का जनाधार बढ़ा रहे है,
” आगे प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि 500000 करोड़ के रुपए का औद्योगिक निवेश का वह वचन देते हैं
अगर उनकी पार्टी यहां से आती है और स्थानीय आप सबके जाने पहचाने नीलेश विश्वास को जनता यह मौका देती तो वह बिलासपुर शहर में डिफेंस कॉरिडोर का निर्माण बिलासपुर शहर में पांच हाइटेकी स्कूल पांच हाईटेक सब्जी व मीट मछली मार्केट का निर्माण, कराने का भी प्रण लेते हैं, उन्होंने सरकार से यह सवाल भी किया है कि हजारों मेट्रिक टन धान सड़ गया इसका जिम्मेदार कौन है,, 8 अमेरिकी उत्पादों पर प्रतिस्पर्धात्मक शुल्क हटाने को लेकर भी वह बहुत चिंतित हैं, जो भारतीय हितों को कमजोर करता है, सरकार से शीघ्र सुधारात्मक कार्रवाई करने का आग्रह किया है, यह भी कहा कि स्मार्ट सिटी के नाम पर लोगों के साथ धोखा हो रहा है, सरकार इस पर, पूरी तरह विफल नजर आ रही है अगर बिलासपुर की जनता ने उन्हें यह मौका दिया, वह बिलासपुर को एक सुंदर शहर बना देने का प्रण करते हैं, एक विषय पर उन्होंने भोजपुरी टोल टैक्स पर आम आदमी अगर वेबसाइट वाहन से दिन में एक बार चार्ज लेने का भी अपील की है!