संवाददाता शेख असलम
दरअसल पूरा मामलाकोटा थाना क्षेत्र अंतर्गत कैलाश कुमार मारखंडे बघेल उम्र 30साल निवासी ढनढन थाना तखतपुर बुआ के घर जा रहाथा,रास्ते में उसे दिशा मैदान जाना पड़ा, रात्रि तकरीबन 9:00 बजे के आसपास मैदान से लौटने के बाद 5 से 6 लोग गाली गलौज करते हुए, कैलाश के साथ मारपीट शुरू कर देते हैं, गले से सोने का लॉकेट, चांदी का ब्रेसलेट, मोबाइल पर नगदी 900 ₹ लूट कर भाग गए, मारपीट में प्रार्थी कैलाश को पेट कमर पंजा, चोट आई, इसकी शिकायत उसने कोटा थाने में पहुंचकर किया,
( राहुल देव शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण)
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश के बाद कोटा थाना प्रभारी उत्तम साहू और उनके स्टाफ में लुटेरों की खोजबीन शुरू कर दी, और 12 घंटे में लुटेरों का पर्दाफाश करते हुए, लूटा हुआ,मोबाइल,सोने का लॉकेट ब्रेसलेट,नगदी 900, जिसकी कुल कीमत 30,000, को आरोपियों से बरामद किया, आरोपियों में कोमल धुर्वे, पिता महाजन धुर्वे 23 वर्ष,
और पांच साथियों को कोटा पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की, पूरी कार्रवाई मे, थाना प्रभारी उत्तम साहू, सहायक उपनिरीक्षक मेलाराम कठोतिया, आरक्षक संजय कश्यप,रवि राजपूत, संजय श्याम, भोप साहू,सुनील पटेल,जलेश्वर साहू, चंदन मानिकपुरी का सराहनीय कार्य रहा, कोटा पुलिस द्वारा आरोपियों पर धारा 395 397 के तहत कार्रवाई की गई