[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

सीमेंट प्लांट के कन्वेयर बेल्ट में फंसी मवेशी की गई जान।

सीमेंट प्लांट के कन्वेयर बेल्ट में फंसी मवेशी की गई जान।

सीमेंट प्लांट के सुरक्षा व्यवस्था की घोर लापरवाही आई सामने।

आखिरकार मवेशी की मौत का जिम्मेदार कौन।

बलौदाबाजार

संवाददाता राघवेंद्र सिंह,

जिले मुख्यालय से महज ही दूरी पर रवान में अडानी अंबुजा सीमेंट संयंत्र स्थापित है और कई वर्षों से यह संयंत्र प्रारंभ है मगर सीमेंट संयंत्र के ऊपर लगातार कई तरह की बातें सामने आती रहती है जैसे मजदूरों का, पर्यावरण का, खनिज एरिया के संसाधनों का, पानी की समस्याओं का, ब्लास्टिंग का, सीमेंट संयंत्र के वाहनों का और ना जाने कैसी कैसी बातें जो सीमेंट संयंत्र से रहती है। सीमेंट संयंत्र में आज देखा गया कि सीमेंट संयंत्र के कन्वेयर बेल्ट में एक मवेशी की दर्दनाक मौत हो गई और इस तरह से जो घटना सामने दिखाई थी उसमें साफ तौर पर सीमेंट संयंत्र प्रबंधन के ऊपर लापरवाही दिखाई दे रही है क्योंकि इसमें कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं की मवेशी माइनिंग क्षेत्र में कैसे गई, क्या माइनिंग क्षेत्र खुला स्थान है,सुरक्षाकर्मी क्या कर रहे थे, क्या किसी ने माइनिंग क्षेत्र में मवेशी को जाते हुए नहीं देखा, और गेट से माइनिंग की दूरी कितनी थी, कैसे अचानक मवेशी वहां चली गई और सबसे बड़ी बात क्या कोई कैमरा में पता नहीं चला या सुपरवाइजर का ध्यान नहीं रहा।

राज्य सरकार की नरूवा,घुरवा,बाड़ी योजना अभियान फेल

छत्तीसगढ़ राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नरूवा घुरवा बाड़ी कहने को तो बहुत बड़ी योजना है मगर हम धरातल पर जाकर देखें तो आज भी मवेशी रोड पर और कई गली मोहल्ले और सड़क मार्ग पर दिखाई देते रहते हैं लगभग 4 साल से ऊपर होने को सरकार को अगर राज्य सरकार की जो महत्वकांक्षी योजना कब पहल है वहां धरातल पर ही सिमट कर रह गई है और यह योजना लगभग फिसड्डी साबित हो रही है यह मामला राज्य सरकार की योजना बहुत ही अच्छी है और अगर यहां धीरे-धीरे पटरी पर आ जाए वास्तव में पहले जैसे ही सभी कार्यों और मवेशियों का रखरखाव से लेकर चारा पानी की व्यवस्था तथा सुरक्षित हर कार्य के तहत व्यवस्था हो जाएगी आज वह धरातल पर कुछ प्रतिशत में दिखाई दे रही है और इसी का परिणाम है कि मवेशी यहां वहां घूम रहे हैं और अपने भोजन और पानी की व्यवस्था में लगे हैं और इसी तारम्य में मवेशी घूमते विचरण करते हुए प्लांट के अंदर पहुंचा और ना जाने कैसी अवस्था में वह काल के ग्रास में समा गया। और इतना ही नहीं एक मवेशी तो कन्वेयर बेल्ट में फस के परलोक सिधार गए मगर वहां पर देखा गया कि प्लांट के अंदर से सुरक्षाकर्मी के द्वारा एक बछड़े को बाहर खदेड़ा जा रहा था इस तरह से ऐसा लग रहा है मानो सुरक्षाकर्मी की ढिलाई के कारण यह सब स्थिति निर्मित हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *