संवाददाता शेख असलम
जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक, कांग्रेस भवन में,अध्यक्ष विजय केशरवानी के नेतृत्व में संपन्न हुई, मीडिया से बात करते हुए,
विजय केशरवानी ने बताया, पोलिंग बूथ अनुभाग मे अनुभवी वरिष्ठ युवाओं की टीम बनाने के बाद, जल्दी बीएलए,नियुक्ति कि जाएगी, बीएलए की टीम का कार्य होगा, मतदाताओं के नाम को जुड़वाने का कार्य करेगी, साथ ही साथ कांग्रेस समर्थित परिवार में जो नए नाम नहीं जुड़े हैं उनको भी जुड़ा जाने का कार्य कराया जाएगा, कौन मतदाता किस वार्ड में रह रहा है, और वार्ड छोड़कर चले गया इसकी भी जानकारी एकत्रित की जाएगी, इसी तरह की कई अन्य जिम्मेदारी बूथ स्तर पर बीएलए को सौंपी जाएगी, द्वितीय चरण का बूथ चलो अभियान, 5 से 15 तारीख तक चलेगा, प्रत्येक बूथ में अनुभाग में,वहां के जिम्मेदार पदाधिकारी मतदाताओं से लगातार संपर्क में रहेंगे और, लोगों को राज्य सरकार, और यूपीए सरकार की उपलब्धि और विकास कार्य के बारे में जानकारी देंगे,महंगाई मुद्दे को लेकर, वह जनता के पास जाएंगे और कांग्रेस का सबसे बड़ा मुद्दा महंगाई का ही होगा, “आगे उन्होंने मीडिया से बताया कि भारतीय जनता पार्टी कि हमेशा से झूठ बोलने की प्रवृत्ति रही है,
कांग्रेस पूरे 6 जिले में जीतेगी, हर 15 दिन में कांग्रेस कमेटी एक बैठक लेगी,जिसमें बूथ स्तर पर अनुभाग स्तर पर सारी जानकारी पदाधिकारियों से चर्चा कर लेगी, बैठक में भुनेश्वर यादव,विनय शुक्ला उर्फ डब्बू, अंकित गौराहा, जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी अधिकारी व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे!